विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न
आगरा। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें प्रदेश स्तर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों एवं आमजन हितार्थ योजनाओं की रैंकिंग में सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिए गये। बैठक में विभिन्न योजनाओं में निम्नतर श्रेणी से सम्बन्धित विभागों में जल निगम की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा निर्देश दिए गये कि जल निगम द्वारा नमामि गंगे योजना के अन्तर्गत जिन-जिन ग्राम पंचायतों में कार्य पूर्ण करा लिया गया है, उनकी सूची अधीक्षण अभियंता लो0नि0वि0 को उपलब्ध करा दी जाए, जिससे उन कार्यों का सत्यापन कराया जा सके। उक्त के अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जल निगम द्वारा जहां पर सड़कों की कटाई की गई है, उनकी सूचना फोटो विवरण के साथ उपलब्ध करायें तथा लो0नि0वि0 के सूचना के अनुसार जल निगम की टीम के साथ संयुक्त निरीक्षण करते हुए वास्तविक स्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करें। बैठक में नई सड़क निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में लो0नि0वि0 तथा सेतु निगम द्वारा 05 सेतुओं का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें से 03 लो0नि0वि0 द्वारा पूर्ण कर दिए गये हैं तथा 02 प्रगति पर हैं, इसके अलावा बजट हेतु पत्राचार किया जा रहा है। उक्त के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा निर्देश दिए गये कि बजट के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से भी एक पत्र शासन को प्रेषित किया जाए।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की फैमिली आईडी की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में फैमिली आईडी बनाने का कार्य प्रगति पर है तथा वर्तामान में प्रदेश स्तर पर ‘डी‘ श्रेणी में है। उक्त के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा माह के अन्त तक श्रेणी सुधार करते हुए ‘बी‘ श्रेणी में लाने हेतु आवश्यक प्रबंध किए जायें। बेसिक शिक्षा की निपुण आंकलन परीक्षा, मिड-डे-मिल तथा छात्रों की उपस्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि उपस्थिति में जो गैप है उसे समाप्त करते हुए माह के अन्त तक उपस्थिति 80 प्रतिशत कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में पर्यटन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 26 निर्माण कार्य कराये जा रहें हैं, जिसमें से 14 कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा 12 कार्य प्रगति पर हैं, उक्त के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा निर्देश दिए गये कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें सम्बन्धित विभाग को हस्तगत कराते हुए यथाशीघ्र लोकार्पण कराया जाए तथा शेष कार्यों में त्वरित गति से प्रगति लाते हुए उनकी प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर यथाशीघ्र अपलोड कराई जाए। बैठक में ग्राम विकास, पंचायती राज आदि की भी गहन समीक्षा की गई। उक्त अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री नागेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री मनीष कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी (नगर), अधीक्षण अभियंता लो0नि0वि0 तथा जल निगम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
गुरुवार, 28 नवंबर 2024

Home
Unlabelled
विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न