आपदा संबंधी गतिविधियों एवं हीट वेव प्लान पर सर्किट हाउस आगरा में बैठक आहूत की गई
जनपद आगरा:-लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, पीएसएम एबीएसएम वीएसएम उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्षता में आपदा संबंधी गतिविधियों एवं हीट वेव प्लान पर सर्किट हाउस आगरा में बैठक आहूत की गई जिसमें माननीय उपाध्यक्ष द्वारा जिला हीट एक्शन प्लान की प्रगति की जानकारी एवं आपदा संबंधी किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र कुमार यादव द्वारा सिटी हिट एक्शन प्लान की प्रगति हेतु प्रेजेंटेशन दिया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि जनपद में कितनी स्वास्थ्य इकाइयां हैं, नगर निगम द्वारा हीट वेव में क्या-क्या कार्य किए जाते हैं और किस तरह हम बेहतर कार्य कर सकते हैं जिससे हमारे जनपद में हीट वेव से मृत्यु जीरो रहे एवं वर्ष 2009 से वर्ष 2024 तक अप्रैल मई जून एवं जुलाई में मृत्यु के आंकड़ों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई जनपद में हो रहे आपदा संबंधी कार्यों का प्रजेंटेशन आपदा विशेषज्ञ शिवम् कुमार द्वारा दिया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि जनपद में समय-समय पर विभिन्न मॉक ड्रिल, ट्रेनिंग का आयोजन , गर्मी आने से पूर्व संबंधित विभागों के साथ हीट वेव से बचाव संबंधी बैठक एवं उसकी कार्य योजना बनाना, बरसात आने से पूर्व संबंधित विभागों के साथ बैठक एवं बाढ़ संबंधी कार्य योजना बनाना एवं लोकल समाचार पत्र, सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करना आदि कार्य किए जाते हैं माननीय उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदेश में हो रही डूबने की घटनाओं को कम करने हेतु प्रदेश स्तर से चलायी जा रही बाल तरनवीर योजना के बारे में जानकारी दी जिसमें जनपद आगरा द्वारा 6 लोगों को आपदा संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा उनके द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि जहां डूबने की घटनाएं ज्यादा हो रही है ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुए उन स्थानों से ही लोगों को तरणवीर योजना के लिये चयनित किया जाए जिनके द्वारा जनपद में लोगों को आपदा से बचाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे जनपद में हो रही डूबने की घटना को कम किया जा सके, हीट वेव के हॉटस्पॉट को चिन्हित कर लिया जाए एवं उसे पर विशेष कार्रवाई की जाए लोगों को एफएम रेडियो के माध्यम से भी जागरूक किया जाए। जनपद में लगे 40 ARG एवं 08.AWS का डाटा लोकेशन वाइज बनाया जाए एवं उसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाए । बैठक में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र कुमार यादव एसडीएम किरावली तहसीलदार एत्मादपुर नायब तहसीलदार फतेहाबाद डिप्टी सीएमओ एवं आपदा विशेषज्ञ शिवम् कुमार आदि मौजूद रहे।