उप डाकघर में चोरी. जंगला तोड़कर दो कम्प्यूटर और तीन प्रिंटर ले गए चुरा कर. सीसीटीवी में नहीं लगा सुराग - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 29 नवंबर 2024

उप डाकघर में चोरी. जंगला तोड़कर दो कम्प्यूटर और तीन प्रिंटर ले गए चुरा कर. सीसीटीवी में नहीं लगा सुराग

उप डाकघर में चोरी. जंगला तोड़कर दो कम्प्यूटर और तीन प्रिंटर ले गए चुरा कर. सीसीटीवी में नहीं लगा सुराग आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के फाउंड्री नगर स्थित उपडाकघर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया. चोरों ने उपडाकघर का जंगला तोड़ दिया और अंदर से दो कम्प्यूटर और तीन प्रिंटर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए. आज सुबह इसकी जानकारी होने पर सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है ये है मामला फाउंड्री नगर में उप डाकघर बना हुआ है. बुधवार रात को चोरों ने इसे निशाना बना लिया. आज सुबह करीब 9 बजे पोस्टमैन दुष्यंत कुमार यहां पहुंचे तो देखा कार्यालय का जंगला टूटा पड़ा है. अंदर देखने पर दो कम्प्यूटर, तीन प्रिंटर और एक यूपीएस चोरी मिले. तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी भी देखे हैं. पुलिस जांच कर रही है

video

Pages