सुभाष बाजार में पुलिस ने हटाया अतिक्रमण. दुकानों के बाहर रखा सामान भी हटाया और चेतावनी भी दी…पुराने बाजारों में चला अभियान
आगरा में पुलिस द्वारा इस समय यातायात माह चलाया जा रहा है. इसके तहत यातायात के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. इसी के तहत आज पुलिस ने पुराने बाजारों में अतिक्रमण हटाया. थाना मंटोला के सुभाष बाजार में पुलिस ने सड़क पर खड़े दर्जनों वाहनों को बाजार से हटवाया. इसके अलावा दुकानों के बाहर रखे सामान को भी हटाया. पुलिस ने दुकानदारों को इसको लेकर चेतावनी भी दी.
इसके अलावा पुलिस ने कहा कि मंगलवार से पूरे पुराने बाजारों में यह अभियान जोर शोर से चलाया जाएगा. दुकानों के बाहर रखे वाहनों व सामानों को जब्त किया जाएगा. लुहार गली, रोशन मोहल्ला, मनकामेश्वर मंदर गली, दरेसी नंबर एक और दो व तीन के अलावा हाथीघाट में भी यह अभियान चलेगा।
सोमवार, 18 नवंबर 2024

Home
Unlabelled
सुभाष बाजार में पुलिस ने हटाया अतिक्रमण. दुकानों के बाहर रखा सामान भी हटाया और चेतावनी भी दी…पुराने बाजारों में चला अभियान