आगरा में निकाह के 20 साल बाद तीन तलाक. बिल्डर की बेटी ने धर्म बदलकर की थी शादी. - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 12 जनवरी 2025

आगरा में निकाह के 20 साल बाद तीन तलाक. बिल्डर की बेटी ने धर्म बदलकर की थी शादी.

आगरा में निकाह के 20 साल बाद तीन तलाक. बिल्डर की बेटी ने धर्म बदलकर की थी शादी.


आगरा में शादी के 20 साल बाद तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पति के खिलाफ थाना नाई की मंडी में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता एक बिल्डर की बेटी ने लेकिन इसने 20 साल पहले 2004 में धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लिया था. शादी से तीन बच्चे हैं. आरोप है कि पति उसे काफिर कहकर पिटाई करता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये है मामला
2004 में एक युवती ने धर्म परिवर्तन कर आरिफ नाम के युवक से निकाह किया था. शादी के बाद उसका नाम भी बदला गया. पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराकर आरोप लगाया कि 20 साल पहले उसने आरिफ से प्यार करने के बाद निकाह किया था. इसके लिए धर्म परिवर्तन भी किया लेकिन निकाह के कुछ समय बाद ही पति दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने लगा. इस बीच तीन बच्चों का जन्म हुआ. वो चुपचाप प्रताड़ना सहरकर अपना समय गुजरने लगी.

पीड़िता का आरोप है कि पति का लालच इस कदम बढ़ा कि वो उसके साथ मारपीट करने लगा. बिल्डर पिता से जमीन अपने नाम करने का दबाव बनाने लगा लेकिन जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसे बेरहमी से पीटते हुए 24 अक्टूबर को तीन तलाक दे डाला. उसे घर से भी निकाल दिया. पीड़िताकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है

video

Pages