बंद कमरे में चली गोली. अंदर हाथरस पुलिस लाइन में तैनात ​कांस्टेबल की मिली लाश. एक युवती भी थी घायल.. - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 9 जनवरी 2025

बंद कमरे में चली गोली. अंदर हाथरस पुलिस लाइन में तैनात ​कांस्टेबल की मिली लाश. एक युवती भी थी घायल..

बंद कमरे में चली गोली. अंदर हाथरस पुलिस लाइन में तैनात ​कांस्टेबल की मिली लाश. एक युवती भी थी घायल..

आगरा से सटे हाथरस जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल श्याम नगर कॉलोनी में किराये पर रहता था. आज इसके बंद कमरे में गोली चलने की आवाज आई. अंदर जाकर देखा तो कांस्टेबल कुलदीप भाटी की लाश पड़ी थी. पास में ही एक युवती भी गंभीर हालत में थी. सूचना पर एसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. घायल युवती को आगरा रेफर किया गया है.

पुलिस लाइन में कांस्टेबल कुलदीप भाटी तैनात थे. कुलदपी जलेसर रोड स्थित श्याम नगर कॉलोनी में किराए पर रह रहे थे. गुरुवार को कांस्टेबल के मकान से गोली चलने की आवाज आई. आसपास के लोग पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. जब दरवाजा तोड़ा गयातो अंदर सिपाही का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था और एक युवती भी घायल हालत मं पड़ी थी.


सिपाही की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. आनन फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां युवती को हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गयावहीं सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा जिला अस्पताल पहुंचे. घायल युवती जलालपुर की रहने वाली प्रिया बताई गई है. एसपी ने बताया कि मृतक सिपाही कुलदीप भाटी केमराला चक्रसेनपुर गौतमबुद्धनगर का रहने वाला था. महिला के भी गोली लगी है. जानकारी की जा रही है.

video

Pages