आगरा के शाहगंज में युवती का शव फंदे से लटका मिला, युवती की अगले महीने शादी थी। आरोप पड़ोसी युवक परेशान कर रहा था और शादी करने का दबाव बना रहा था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली 21 साल की युवती की तीन बहन और एक भाई हैं। युवती की सगाई धौलपुर से हुई थी और शादी की तैयारी चल रही थी, अगले महीने शादी होने वाली थी। शुक्रवार दोपहर में युवती के पिता काम पर गए थे, मां छत पर थी, इसी दौरान युवती नीचे आई। कुछ देर बाद मां नीचे आईं तो युवती फंदे से लटकी हुई थी
पड़ोसी युवक पर परेशान करने और शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को पड़ोस में रहने वाला युवक परेशान कर रहा था। उससे शादी करने का दबाव बना रहा था, शुक्रवार को युवती से मिलने के लिए उसका मंगेतर आया था। शाहगंज बाजार में युवती के मंगेतर को रोक कर पड़ोस में रहने वाले युवक ने धमकाया, इससे परेशान होकर युवती ने सुसाइड कर ली।पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, अभी शिकायत नहीं मिली है।