विवेकानंद के जीवन पर कैडेट्स ने किया नुक्कड़ नाटक
आगरा:-महान दार्शनिक स्वामी विवेकानंद जयंती के पर एनसीसी आर्मी आगरा कॉलेज द्वारा आगरा कॉलेज मां कर्नाटक का आयोजन किया, जिसमें कैडेट्स ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़ी हुई विभिन्न घटनाओं का मंचन कर उपस्थित कैडेट्स को उनके विचारों को अंगीकृत करने के लिए प्रेरित किया। कैडेट्स ने स्वामी विवेकानंद की संत रामकृष्ण परमहंस से भेंट, शिकागो सम्मेलन में भाषण सहित कई छोटी-छोटी घटनाओं को अपने अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के पूर्व एनसीसी अधिकारी मेजर आरके सिंह ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार भारतीयता को पुनर्स्थापित करते हैं। वर्तमान परिवेश में उनके सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। युवाओं को अनुशासन का पालन करते हुए आगे बढ़ने के लिए स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए स्वामी विवेकानंद को आजातशत्रु बताया।
कार्यक्रम का संचालन सार्जेंट भावना एवं जाह्नवी सिसोदिया ने तथा आभार एसयूओ संजना ने किया।
इस अवसर पर यूओ लवकुश, मनोज, यामिनी, प्रिया, अरुण, राहुल देशवार, आरती राणा, रोहित कर्दम, आर्यन पचौरी आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।