''उत्कर्ष के 8 वर्ष'' ''मेला व प्रदर्शनी'' में मा. मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य, धर्मवीर प्रजापति, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.बबीता सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया जी,मा.विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, मा.एमएलसी विजय शिवहरे ने तीसरे दिन विभिन्न विभागों की स्टॉल का किया निरीक्षण, लाभार्थियों को किया सम्मानित, बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों से किया संवाद
डबल इंजन की सरकार हर वर्ग — हर व्यक्ति के हित में कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध:, भाजपा की योगी सरकार में महिलाओं के सपने हो रहे साकार -मा. मंत्री बेबीरानी मौर्य
बीमारू प्रदेश को उत्तम, उन्नत प्रदेश बनाया,08 साल, बेमिसाल, महिलाओं के लिए स्वर्ण युग है योगी की सरकार- मा.अध्यक्ष डॉ बबीता चौहान
युवा, महिला,किसान,डबल इंजन की सरकार में समृद्ध व खुशहाल, सर्वे भवन्तु सुखिन: के ध्येय को लेकर सरकार कर रही कार्य - मा.जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया
मोदी जी का विजन, योगी जी का मिशन ने बनाए नए कीर्तिमान, सड़क बिजली पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला, युवा, गरीब सभी क्षेत्रों में सरकार द्वारा किया जा रहा कार्यमा. मा.मंत्री धर्मवीर प्रजापति
आगरा:-जिला प्रशासन आगरा द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के ''सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति'' के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ''उत्कर्ष के 8 वर्ष'' थीम पर जीआईसी ग्राउंड में ''मेला व प्रदर्शनी'' के तृतीय दिवस के कार्यक्रम में मा. मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य जी, धर्मवीर प्रजापति , राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.बबीता सिंह चौहान , जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ,मा.विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल , मा.एमएलसी विजय शिवहरे ने मेला प्रदर्शनी में पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा विभिन्न विभागों की लगी 60 से अधिक स्टॉल का अवलोकन किया एवं लाभार्थियों व विभागों की विभिन्न संचालित योजनाओं में उत्कृष्ट योगदान करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर,बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों से संवाद किया।
मा. अध्यक्ष राज्य महिला आयोग डॉ.बबीता चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के 08 साल बेमिसाल रहे हैं, इस मेले प्रदर्शनी में लाभार्थियों तथा जनपद वासियों ने आनंद के इस उत्सव में सहभागिता की और लाभ उठाया, अपना यूपी सच में बदल गया है, ये परम सौभाग्य है कि योगी मोदी जी के रूप में अच्छा नेतृत्व मिला, हम सबको पता है 2017 से पहले महिलाओं की स्थिति क्या थी, महिलाओं की स्थिति तो रहने दीजिए पुरुष तक सुरक्षित नहीं थे, योगी जी की सरकार महिला शसक्तीकरण और उनकी सुरक्षा, विकास का स्वर्ण युग है, पुलिस विभाग में पहली बार बेटियां पुलिस भर्ती में इतनी बड़ी संख्या में चुनी गई हैं, अन्य राज्यों से व्यापारी निवेश के लिए आ रहे, अन्य राज्यों में पहले जब जाते थे तब मान सम्मान नहीं था आज अन्य राज्यों के लोग भी अपने यहां योगी जी की तरह का मुख्यमंत्री चाहते हैं, उजड़े हुए उद्योग वापस लग रहे जिनमें बड़ी संख्या में महिलाओं को भी रोजगार के अवसर मिल रहे हैं सभी सरकार की योजनाओं की मेले प्रदर्शनी में जानकारी लेकर लाभान्वित हों और विकास की मुख्यधारा से जुड़े।
कार्यकम को संबोधित करते हुए मा.जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने पर आज उत्तर प्रदेश बदलता हुआ दिखाई दे रहा है पहले वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया था अब एक जिला एक मेडिकल कॉलेज और एक उत्पाद है, अंतर साफ दिखाई देता है, ऐसा योगी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं से संभव हुआ है गरीब को मकान उसकी छत मिल रही है, महिलाओं को सुरक्षा के साथ उज्ज्वला योजना से गैस सिलेंडर, आयुष्मान कार्ड से 05 लाख तक मुफ्त इलाज, घर घर स्वच्छ जल, मा. योगी जी और मोदी जी की सरकार में हम 2047 तक विकसित, शसक्त भारत बनाएंगे उत्तर प्रदेश भी 01 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनकर देश के विकास में अपना योगदान देगा, मोदी जी योगी जी की सरकार परहित धर्म और सर्वे भवन्तु सुखिन: के ध्येय को लेकर चल रही है सबको साथ लेकर आगे बढ़ रही है।
मा. मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने 2017 में योगी जी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई, मोदी जी के विजन और योगी जी के मिशन ने नए कीर्तिमान बनाए हैं आम आदमी हो या उद्योगपति या गरीब सभी को सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा की जरूरत होती है 08 वर्ष में योगी जी की सरकार ने इन सभी क्षेत्र में कार्य किया है हर घर जल, हाइवे, एयरपोर्ट,गरीब को आयुष्मान कार्ड, बेटियों के लिए जन्म से विवाह तक सरकार चिंता कर रही है और गरीब को बेटियों को लेकर चिंतामुक्त कर दिया है, गरीब को शौचालय देकर स्वाभिमान सुरक्षित किया मुफ्त बिजली व गैस कनेक्शन दिया पूर्वांचल, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे दिया गंगा एक्सप्रेसवे बनने पर देश के 55 प्रतिशत हाइवे यूपी में होंगे,2017 से पहले ट्रांसफार्मर जल जाने पर चंदा किया जाता था फिर भी नहीं मिलता था, किसान की फसल सूख जाती थी छात्रों की पढ़ाई छूट जाती थी आज योगी जी की सरकार में 24 घंटे में ट्रांसफार्मर लग जाता है चक्कर नहीं लगाने पड़ते उन्होंने जनपद वासियों से कहा कि स्टॉल पर आकर योजनाओं की जानकारी लें, बेटियां त्याग की मूर्ति हैं योगी सरकार में वो हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही, युवाओं को रोजगार हेतु व्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है।
मा. महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 03 दिन की प्रदर्शनी, मेला आयोजित किया योगी सरकार द्वारा कराए जा रहे कार्यों तथा योजनाओं का प्रचार प्रसार कर लोगों को लाभान्वित किया, महिला शसक्तीकरण और विकास हमारी सरकार के मुख्य केंद्र में है,2017 से पहले उत्तर प्रदेश अपराधिक वारदातों के लिए प्रसिद्ध था लेकिन योगी जी की सरकार में अब हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रसिद्ध है। आज योगी जी के राज में हमारी मां, बहनें, बेटियां नि:संकोच व निडर होकर अपने स्कूल, कॉलेज, बाजार एवं अपने कार्यों पर जाती हैं और यात्रा करती हैं। योगी जी की नीतियों ने युवाओं को रोजगार लेने वाला नहीं अपितु रोजगार देने वाला बना दिया और निरंतर इस ओर कार्यरत है। किसानों के हितों के लिए डबल इंजन की सरकार द्वारा अनेकों कार्य करते हुए योजनाएं संचालित की हैं। आज का किसान डबल इंजन की सरकार में समृद्ध व खुशहाल है।योगी जी की सरकार ने हर क्षेत्र में विकास तो किया ही है साथ ही उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त भी बनाया है। उत्तर प्रदेश में अगर किसी सरकार ने अपराध पर अंकुश लगाया है तो वह योगी जी की सरकार है। डबल इंजन की सरकार ने हर वर्ग— हर व्यक्ति हेतु कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है। हमारी सरकार ने बीमारू प्रदेश को उत्तम, उन्नत प्रदेश बनाया है।मोदी जी के निर्देशन व योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण किये हैं, जिसकी मै आप सभी को हार्दिक शुभकामनाऐं प्रेषित करती हूं। आज हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है बिना महिला शसक्तीकरण के कोई भी राज्य या देश आगे नहीं बढ़ सकता, बेटियों के सपने भाजपा की सरकार में पूरे हो रहे हैं। महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं उनके बराबर चल रही हैं जब हम 08 साल बेमिसाल कहते हैं तो हवा में नहीं उसके मजबूत आधार हैं, 2017 तक जिस प्रदेश की पहचान अपराधिक राज्य के रूप में होती थी आज उसे भारत का ग्रोथ इंजन कहा जाता है। योगी और मोदी जी की सरकार ने हर वर्ग का ध्यान में रखते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की और उन्हें शत—प्रतिशत धरातल पर उतारने का कार्य किया है।
मा.विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि फेल बच्चा अपना रिजल्ट नहीं बताता और फर्स्ट क्लास पास होने पर सभी उत्सव मनाते हैं यह विकास उत्सव है, सरकार ने अपना रिपोर्ट कार्ड विकास उत्सव के रूप में दिखाया है, आज जनपद में कई महिला अधिकारी, मंत्री,मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष हैं ये महिला शसक्तीकरण का प्रत्यक्ष उदाहरण है उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को गौशालाओं से गौमूत्र की बदबू आती है, हमारे राष्ट्र नायकों को गद्दार कहा जाता है ऐसे लोगों का सार्वजनिक, सामाजिक बहिष्कार हो।
कार्यक्रम में मा.जनप्रतिनिधिगण द्वारा जनपद के 05 सर्वाधिक जीएसटी कर जमा करने वाले, विभिन्न थानों व मिशन शक्ति के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 महिला कांस्टेबल, महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाले एनजीओ तथा कार्मिकों तथा बेसिक शिक्षा विभाग के 11 उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व अन्य विभागों से सम्बंधित लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये, मा. मंत्री बेबीरानी मौर्य जी व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान जी ने स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पोषण पोटली प्रदान की।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सभी विशिष्ट अतिथियों को मोमेंटो और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए रेणु कुमारी, उपनिदेशक कृषि पुरुषोत्तम मिश्रा,जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह, बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड, एसीपी सुकन्या शर्मा सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी व जनपदवासी उपस्थित रहे।
...................