त्रिदिवसीय मेले में 26 मार्च को लगेगा जॉब फेयर, 2760 पदो के लिये होगा इंटरव्यू, हाथों हाथ मिलेगा ज्वाइंनिंग लेटर।
जीआईसी ग्राउण्ड में 25 से 27 मार्च तक यू0पी0 भारत का ग्रोथ इंजन की थीम पर लगेगा 03 दिवसीय मेला।
आगरा:-प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष व केन्द्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर त्रिदिवसीय मेले का आयोजन जीआईसी ग्राउण्ड में 25 से 27 मार्च 2025 तक प्रस्तावित है, जिसमें सेवायोजन विभाग द्वारा जनपद के हाई स्कूल, इण्टर, स्नातक व आईटीआई व अन्य तकनीकी योग्यता धारण करने वाले युवाओं को विभिन्न कम्पनियों द्वारा कैम्प लगाकर मौके पर ही 2760 पदों हेतु साक्षात्कार व मॉक इंटरव्यू के माध्यम से चयन कर रोजगार दिया जायेगा।
मेले में आरआर मैनपावर मैनेजमेंट सर्विस के द्वारा 950 युवाओं को रोजगार दिया जायेगा, इसके अलावा संजीव लेबर कान्ट्रैक्ट ऑटोमोबाइल कम्पनी द्वारा 500, पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा0लि0 द्वारा 400, अभिनव इंटरप्राइजेज श्रीराम पिस्टनस द्वारा 250, फ्लिपकार्ट द्वारा 200, आमधाने एचआर द्वारा 150 तथा अन्य कम्पनियों द्वारा 310 पदों के लिये चयन प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी तथा चयनित अभ्यर्थियों को परिणाम के उपरांत तत्काल मौके पर ही 2760 नियुक्ति पत्र भी वितरित किये जायेंगे। जनपद के युवा, बेरोजगार अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में प्रतिभाग कर अपना पंजीकरण कराने के साथ साथ अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त करें।
-------------------