आगरा में बाइकें, स्कूटी चोरी करने वाले तीन बदमाश पुलिस ने पकडे. 30 से 3 बाइकें ओर स्कूटी चोरी कर चुके हैं बड़ा खुलासा - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 4 मार्च 2025

आगरा में बाइकें, स्कूटी चोरी करने वाले तीन बदमाश पुलिस ने पकडे. 30 से 3 बाइकें ओर स्कूटी चोरी कर चुके हैं बड़ा खुलासा

आगरा में बाइकें, स्कूटी चोरी करने वाले तीन बदमाश पुलिस ने पकडे. 30 से 35 बाइकें ओर स्कूटी चोरी कर चुके हैं बड़ा खुलासा


आगरा की थाना सदर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसीपी सदर के नेतृत्व में सदर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस ने एक वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बाइकें और स्कूटी चोरी करने वाले तीन बदमाशों को अरेस्ट किया है जबकि इनका एक साथी फरार है., पुलिस ने इनके पास से 25 से 30 बाइकों के पाट्स भी बरामद किए हैं,
 डीसीपी सिटी ने बताया कि ये चोर वाहनों को चोरी करके उनका कटान करते थे. पूछताछ में चोर पवन और आशु ने बताया कि उन्होंने कई जगह से 30 से 35 बाइकें और स्कूटी चोरी की हैं. इनको काटकर सुल्तान नाम के युवक को बेचा था. वहीं एक और पकड़े गए बदमाश सुल्तान ने बताया कि जो माल उसके गोदाम से बरामद हआ है वह उसे पवन और आशु ने बेचा है. पुलिस इनके एक साथी सुल्तान की तलाश में है

video

Pages