आगरा में करीब 3.5 साल बाद खोला गया राजा की मंडी चौराहे पर कट. चौराहे से हटाए गए बैरियर, लेकिन
आगरा के एमजी रोड पर करीब 3.5 साल से बंद राजा की मंडी चौराहे का कट खोल दिया गया है, लेकिन यह कट सिर्फ कुछ ही दिनों के लिए खोला गया है. व्यापारियों के अनुसार 26 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा आ रहे हैं और वो राजा की मंडी में स्थित दरियानाथ मंदिर में दर्शन करने जाएंगे, ऐसे में यह कट खोला गया है और यह कट सिर्फ चार दिन यानी 28 मार्च तक के लिए खोला गया है. बाद में इसे फिर से बंद कर दिया जाएगा. हालांकि कट आगे भी खुला रहेगा या बंद रहेगा, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है
चौराहे पर बैरियर लगने से हो रही थी परेशानी अक्टूबर 2021 में राजा की मंडी चौराहे पर बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया था. इससे नूरी दरवाजा से राजा की मंडी बाजार जाने वाले और राजा की मंडी से नूरी दरवाजा जाने वाला रास्ता बंद हो गया था. इसके कारण यहां आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सेंट जॉन्स चौराहा से आकर लोग राजा की मंडी बाजार में नहीं जा सकते हैं, इसके लिए उन्हें एसएन इमरजेंसी चौराहे से यूटर्न लेकर जाना पड़ रहा है तो वहीं राजा की मंडी से नूरी दरवाजा जाने वाले लोगों को सेंट जॉन्स चौराहे से युटर्न लेकर जाना पड़ रहा था.
व्यापारियों ने किया था इसका विरोध
राजा की मंडी चौराहे पर बैरियर लगने के बाद व्यापारियों ने इसका जमकर विरोध किया था. इसके अलावा इसको लेकर एक वाद भी दायर किया गया था. ग्रेटर आगरा बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव और वरिष्ठ अधिवक्ता गिरधारीलाल चौरिसया ने कोर्ट में 22 अप्रैल 2022 को थानाध्यक्ष लोहामंडी और चौकी इंचार्ज राजा की मंडी के खिलाफ परिवाद पेश किया था. यह परिवाद राजा की मंडी चौराहे पर बैरिकेडिंग कर राजा की मंडी बाजार जाने का रास्ता अवरुद्ध किए जाने पर था।