गंदे बैग के अंदर रखा था तीन करोड़ का माल. पुलिस ने खोला तो देखकर उड़ गए होश
आगरा मंडल के मथुरा जिले में पुलिस और एएनटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है, टीम ने करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ की खेप लेकर जा रहे तस्कर को पकड़ा है. इसके पास से बैंग के अंदर तीन करोड़ रुपये की हेरोइन और स्मैक मिली है. पुलिस इसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है और जांच की जा रही है कि ये खेप कहां पहुंचाई जा रही थीं
गंदे बैग में रखा था मादक पदार्थ
आगरा एएनटीएफ टीम को सूचना मिली कि कि मथुरा से बड़ी मात्रा में हेरोइन और स्मैक लेकर तस्कर दिल्ली जा रहा है. इस पर टीम ने कोतवाली प्रभारी से संपर्क किया और टीम ने पुलिस के साथ मिलकर जानकारी हासिल की. पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर मालगोदाम के पास बनी मजार के पास खड़ा है. पुलिस ने उसे मौके से अरेस्ट कर लिया. उसके पास एक गंदा बैंग था जिसे खोला तो उसके अंदर से 1.62 किलो हेरोइन और 469 ग्राम स्मैक व 1755 रुपये मिले हैं. पुलिस पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम मो. गयास अंसारी हाल निवासी दिल्ली बताया है. वह मूलरूप से बिहार के जमुई स्थित गांव दौलतपुर का रहने वाला हे. पुलिस ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत तीन करोड़ रुपये है. मथुरा में वह सप्लाई देने आया था लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.