आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ब्यारा चौकी के पास बैरियर चेकिंग के दौरान दो अपाचे बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया।
संदिग्धों ने भागने की कोशिश की और पीताम्बरा कोल्ड स्टोरेज के पास पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। इस दौरान एक बदमाश दीपक के दाहिने पैर में गोली लग गईं। पुलिस ने अन्य दो बदमाशों नितेश और शिवा को भी घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ में बदमाशों ने 5 तारीख को अछनेरा में दो महिलाओं से की गई लूट की वारदात को कबूल किया। इनके पास से दो तमंचे, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखे बरामद हुए हैं। ये बदमाश फरवरी में किरावली थाना क्षेत्रमें हुई लूट में भी शामिल थे।