अछनेरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 10 मार्च 2025

अछनेरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया

आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ब्यारा चौकी के पास बैरियर चेकिंग के दौरान दो अपाचे बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया।
 संदिग्धों ने भागने की कोशिश की और पीताम्बरा कोल्ड स्टोरेज के पास पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। इस दौरान एक बदमाश दीपक के दाहिने पैर में गोली लग गईं। पुलिस ने अन्य दो बदमाशों नितेश और शिवा को भी घेराबंदी कर पकड़ लिया।
 पूछताछ में बदमाशों ने 5 तारीख को अछनेरा में दो महिलाओं से की गई लूट की वारदात को कबूल किया। इनके पास से दो तमंचे, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखे बरामद हुए हैं। ये बदमाश फरवरी में किरावली थाना क्षेत्रमें हुई लूट में भी शामिल थे।
 एसीपी अछनेरा गौरव कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक अनुज कुमार, सचिन कुमार, नवजीत सिंह, अफरोज खान और मुकेश यादव शामिल थे। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

video

Pages