आगरा में एक भाई की हत्या और दूसरे भाई को घायल करने वाले दो आरोपी पुलिस ने पकडे. आवेश में आकर कर दिया था जानलेवा हमला - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 13 मार्च 2025

आगरा में एक भाई की हत्या और दूसरे भाई को घायल करने वाले दो आरोपी पुलिस ने पकडे. आवेश में आकर कर दिया था जानलेवा हमला

आगरा में एक भाई की हत्या और दूसरे भाई को घायल करने वाले दो आरोपी पुलिस ने पकडे. आवेश में आकर कर दिया था जानलेवा हमला



थाना बासौनी पुलिस व सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने थाना बासौनी क्षेत्र ें हुई हत्या के संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक युवक की निशानदेही पर पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है,
 ये है मामला
थाना बासौनी क्षेत्र में विगत 9 मार्च को एक घर के घरेलू विवाद में गाली गलौज को लेकर दो पक्ष के लोगों में खूनी संघर्ष हो गया था. इस दौरान दो युवकों ने एक पक्ष के कई लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान हमले में देव सिंह व उसका भाई रामवीर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन- फानन में उन्हेंइलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने पीड़ित तोताराम की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुकदमे में नाम दर्ज दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने पुलिस पूछताछ में अपना नाम सूरज व दूसरे ने अमरचंद बताया.
 चाकू से किया था वार सूरज व अमरचंद ने पुलिस को बताया कि उनके पिता रामलाल व चाचा हरिओम में घरेलू बातों को लेकर गाली गलौज हो रही थी जिस बीच उसका पड़ोसी देव सिंह भी मौके पर आ गया. देव सिंह उसके चाचा हरिओम की साइट लेकर सूरज से झगड़ा करने लगा. इस दौरान आवेश में आकर देव सिंह व उसके भाई रामवीर के ऊपर धारदार चाकू से वार कर दिया जिस कारण नइ दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल देव सिंह की इल दौरान मौत हो गई थी.

video

Pages