आगरा में डिजिटल अरेस्ट करने वाले फोरेंसिक के छात्र सहित दो अरेस्ट, गिरोह में बीटेक के छात्र भी शामिल। विदेशों से जुड़े
आगरा साइबर थाने में निजहत खातून ने 20 जनवरी 2025 सूचना दी थी, बताया था कि उनके मोबाइल पर इंटरनेशल वीडियो कॉल आई, इसके बाद बांदा पुलिस अधिकारी बनकर मनी लांड्रिंग और ड्रंग सप्लाई करने के मामले में फंसाने का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट किया और अपने एकाउंट में दो लाख 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया। इस मामले की जांच कर रही साइबर सेल ने राजस्थान से दो लोगों को अरेस्ट किया है फोरेंसिक कर रहे पढ़ाई, बीटेक छात्र भी शामिल
आगरा पुलिस के अनुसार, डिजिटल अरेस्ट करने वाले दोनों शातिरों को राजस्थान से अरेस्ट किया गया है। इसमें से एक फोरेंसिक की पढ़ाई कर रहा है ये बीटेक करने वाले छात्रों को भी अपने गिरोह में शामिल कर डिजिटल अरेस्ट करा रहे थे। गिरोह के डार वियतनाम, कनाडा सहित कई अन्य देशों से जुड़े हुए हैं। विदेशों से टेलीग्राम और व्हाटस एप पर फर्जी अधिकारी बन डिजिटल अरेस्ट करते हैं। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन, एटीएम, बैंक किट सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं