आगरा। बुधवार को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हुए प्रदर्शन पर सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि ऊपर छत से पथराव हुआ जिसके बाद नौजवान आक्रोशित हो गए। इधर गिरफ्तार किए गए सभी युवकों को थानों से छोड़ दिया गया है।
फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने एक वीडियो जारी कर कहा कि करणी सेना के नौजवानों द्वारा सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर विरोध प्रदर्शन की खबर आ रही है। सांसद जी (सुमन) ने जिस प्रकार की अनर्गल बयानबाजी राणा सांगा के लिए की, वह तुष्टीकरण की सारी पराकाष्ठाओं को पार करती है। सांसद चाहर ने कहा कि आप औरंगजेब का महिमा मंडन करिए, सपा के डीएनए में है। आप बाबर का करिए, आप मानेंगे नहीं क्योंकि एक वर्ग विशेष के वोट बैंक को अपने पाले में लाने के लिए आप ये तुष्टिकरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप कुछ भी करिए, लेकिन आप भारत के गौरव, महापराक्रमी, शूरवीर राणा सांगा के ऊपर टिप्पणी करेंगे, वह भी टिप्पणी ऐसी कि राणा सांगा गद्दार थे तो नौजवान तो आक्रोशित होगा ही। श्री चाहर ने कहा कि राणा सांगा को मानने वाले हम सब क्या गद्दार हैं। भारतवंशियों को आप गद्दार कहेंगे। आपको तुरंत माफी मांगनी चाहिए थी, हालांकि यह बयान देकर आप माफी के भी काबिल नहीं बचे थे। उन्होंने कहा इस तरह की भाषा को सुनकर नौजवानों का आक्रोशित होकर प्रदर्शन करना स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। करणी सेना के नौजवानों ने भी सुमन के आवास पर प्रदर्शन किया है। नौजवान क्रांति भी करता है। नौजवान अपने देश, कौम और स्वाभिमान के लिए लड़ता है।
सांसद चाहर ने कहा कि करणी सेना के नौजवानों ने आक्रोश में प्रदर्शन किया, लेकिन आपके (सुमन) लोग भी छत पर खड़े होकर पथराव कर रहे थे। करणी सेना के नौजवान तो बाहर खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे थे। छत से पथराव हुआ तो प्रदर्शनकारी नौजवान और आक्रोशित हो गये। इसके बाद इन नौजवानों से भी गलती हो गई। श्री चाहर ने कहा है कि संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने तो यह कहा था कि नौजवान हैं, गलती हो जाती है। तो आज करणी सेना के नौजवानों से गलती हो गई है, लेकिन आक्रोशित होकर की है। प्रदर्शन करना प्रजातंत्र में सबका अधिकार है। अगर कोई हमारे राष्ट्रवीरों के साथ कोई गलत बयानबाजी करेगा तो नौजवान निश्चित रूप से प्रदर्शन करेगा।
ओकेन्द्र राणा और वीरू हुए घायल
लखनऊ से आए करणी सेना के अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह वीरू और हरियाणा के करणी सेना नेता ओकेंद्र सिंह राणा को भी चोटें आई हैं। वीर प्रताप सिंह वीरू ने तो एक्स पर एक पोस्ट लिखकर खुद का पैर टूटने की जानकारी दी है। वीरू ने यह भी लिखा है कि राणा सांगा के सम्मान में आज आगरा में इतिहास रच गया। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बोल रहे हैं छत पर से सपाई पथराव कर रहे थे। वह पहले से तैयारी में थे। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया।