रामलीला ग्राउंड में मॉक ड्रिल कर नगर जोन के समस्त एसीपी,एसएचओ के रेस्पॉन्स टाइम चेक किया गया - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 13 मार्च 2025

रामलीला ग्राउंड में मॉक ड्रिल कर नगर जोन के समस्त एसीपी,एसएचओ के रेस्पॉन्स टाइम चेक किया गया

आगरा। रकाबगंज थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान में दो पक्षों में पथराव हो रहा है। शहर के सभी सर्किल के एसीपी और थाना प्रभारी पूरे फोर्स के साथ बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर तत्काल वहां पहुंचें। यह वायरलेस डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने किया। डीसीपी के निर्देश पर भी एसीपी और कुछ थाना प्रभारी विलंब से पहुंचे। इस बात पर  अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी और डीसीपी सिटी ने उनकी फटकार लगाई। साथ ही कहा कि भविष्य में अगर वायरलेस पर सूचना आने के बाद समय से नहीं पहुंचे तो कड़ी कार्रवाई होगी।


आईपीएस सोनम कुमार हाल ही में डीसीपी सिटी बने हैं। वह बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं, जिस दिन से उन्होंने चार्ज लिया है उसी दिन से वह लगातार फील्ड में भी दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को उन्होंने 5:45 पर वायरलेस किया। वायरलेस पर कहा कि रामलीला मैदान में दो पक्षों में पथराव हो रहा है। समस्त एसीपी और थाना प्रभारी मय फोर्स के वहां पहुंचे। इसके साथ ही बॉडी प्रोटेक्टर पहन कर पहुंचें। सूचना मिलने के बाद एक-एक कर एसीपी और थाना प्रभारी पहुंचना शुरू हो गए। कई ऐसे थे जो विलंब से पहुंचे। विलंब हुआ से पहुंचने वालों को देखकर अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी और डीसीपी सिटी सोनम कुमार का पारा चढ़ गया। वह दोनों बोले कोई पथराव नहीं हो रहा है। आप कितने गंभीर रहते हैं।  आपका रिस्पॉन्स टाइम देखने के लिए वायरलेस किया गया था।

video

Pages