आगरा। 112 नंबर पर आत्मदाह करने की सूचना देने वाले व्यक्ति को मौके पर पहुंचकर आत्मदाह करने से पुलिसकर्मियों ने बचा लिया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की सतर्कता की वजह से व्यक्ति की जान बच गई। इसके लिए चारों ओर 112 नंबर पुलिस की प्रशंसा हो रही है।
गुरुवार शाम को 112 नंबर पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा मैं सुसाइड कर रहा हूं। सूचना को पुलिसकर्मियों ने गंभीरता से लिया। सूचना पर होमगार्ड कल्याण सिंह ड्राइवर सुभाष, महिला पुलिसकर्मी हेमलता तत्काल फोन करने वाले की लोकेशन पर पहुंच गए। वहां पहुंचे तो देखा कमरे के अंदर से आग की लपटें निकल रहीं थीं। रिंकू नाम का व्यक्ति कमरे के अंदर बंद था। आग की लपटें निकलता देखकर पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा। इधर चौकी प्रभारी दयालबाग अमित कुमार भी पहुंच गए। पुलिस कर्मियों ने अंदर जाकर देखा तो रिंकू ने कमरे में अपने पुराने कपड़ों में आग लगा रखी थी। इसके बाद वह खुद आत्मदाह करने वाला था। पुलिस ने बड़ी मशक़्क़त से उसे बचाया।