आगरा कैंट से 10 लाख की ज्वैलरी के साथ चोर को जीआरपी ने किया अरेस्ट - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 19 अप्रैल 2025

आगरा कैंट से 10 लाख की ज्वैलरी के साथ चोर को जीआरपी ने किया अरेस्ट

आगरा कैंट से 10 लाख की ज्वैलरी के साथ चोर को जीआरपी ने किया अरेस्ट पकड़ा गया चोर व्यापारी, कर्जा हुआ इतना अधिक कि बन गया चोर


आगरा कैंट जीआरपी ने एक चोर को 10 लाख रुपये की ज्वैलरी के साथ अरेस्ट किया है., यह चोर ग्वालियर का रहने वाला है और अनाज का आढ़तिया है., पुलिस पूछताछ में इसने बताया कि व्यापार में काफी नुकसान होने और कर्जा अधिक होने पर वह चोरी करने लगा.ट्रेनों में यात्रियों के पर्स व बैग एंव जेवरात चोरी करता था. महिलाएं जब सो जाती थीं, तब वह पर्स या बैंग लेकर भगा जाता था
चार मुकदमे पहले से 
जीआरपी ने बताया कि पकड़े गए चोरी का नाम रितेश अग्रवाल पुत्र दिनेश अग्रवाल है. यह ग्वालियर के डबरा का रहने वाला है, इस पर पहले से ही चार मुकदमे दर्ज हैं आरोपी को जेल भेज दिया गया है

video

Pages