आगरा कैंट से 10 लाख की ज्वैलरी के साथ चोर को जीआरपी ने किया अरेस्ट पकड़ा गया चोर व्यापारी, कर्जा हुआ इतना अधिक कि बन गया चोर
आगरा कैंट जीआरपी ने एक चोर को 10 लाख रुपये की ज्वैलरी के साथ अरेस्ट किया है., यह चोर ग्वालियर का रहने वाला है और अनाज का आढ़तिया है., पुलिस पूछताछ में इसने बताया कि व्यापार में काफी नुकसान होने और कर्जा अधिक होने पर वह चोरी करने लगा.ट्रेनों में यात्रियों के पर्स व बैग एंव जेवरात चोरी करता था. महिलाएं जब सो जाती थीं, तब वह पर्स या बैंग लेकर भगा जाता था
चार मुकदमे पहले से