दुखद शादी से चार दिन पहले एक्सीडेंट में दूल्हे की मौत. भात मांगने परिवार के साथ गया था मामा के घर 20 अप्रैल को जानी थी बारात - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 17 अप्रैल 2025

दुखद शादी से चार दिन पहले एक्सीडेंट में दूल्हे की मौत. भात मांगने परिवार के साथ गया था मामा के घर 20 अप्रैल को जानी थी बारात

दुखद शादी से चार दिन पहले एक्सीडेंट में दूल्हे की मौत. भात मांगने परिवार के साथ गया था मामा के घर 20 अप्रैल को जानी थी बारात


आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां शादी से चार दिन पहले एक्सीडेंट में दूल्हे की मौत हो गई. मृतक युवक इटावा का रहने वाला था और अपने परिजनों के साथ भात मांगने अपने मामा के घर फिरोजाबाद आया था लेकिन एक्सीडेंट में सारी खुशियां कोहराम में बदल गईं
 मृतक युवक का नाम 23 वर्षीय शिवम निवासी आलमपुर हिम्मतपुर इटावा था. शिवम की शादी कन्नौज की एक युवती से तय हुई थी और 20 अप्रैल को बारात जानी थी. 18 अप्रैल को टीका लगन का कार्यक्रम था. मंगलवार को शिवम अपनी मां और मौसी के साथ मामा के यहां भात मांगने गया था. देर रात आटो से वापस लौट रहे थे. रास्ते में ट्रेक्टर की चपेट में आने से शिवम की मौत हो गई. पिता धर्मवीर ने बताया कि शिवम उनका इकलौता बेटा था और दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है,

video

Pages