.सभापति मा.समिति सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति में उ०प्र० विधानसभा की प्राक्कलन समिति वर्ष (2024-25) की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस सभागार में संपन्न
आगरा:- उ०प्र० विधानसभा की प्राक्कलन समिति वर्ष (2024-25) की प्रथम उप समिति का प्रथम अध्ययन भ्रमण दल की समीक्षा बैठक मा.सभापति अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में तथा मा. सदस्य रवेन्द्र पाल सिंह, इ. बृजेश कठेरिया , प्रेमपाल सिंह धनगर की गरिमामई उपस्थिति में सर्किट हाउस सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में सर्व प्रथम मा. समिति के सभापति व सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, मा. सभापति ने उपस्थिति सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
तत्पश्चात समिति का परिवहन विभाग, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ऊर्जा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर विकास विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, मैट्रो, ग्राम्य विकास विभाग, पर्यटन विभाग, समाज कल्याण विभाग तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व विचार-विमर्श किया।
परिवहन विभाग की समीक्षा में आरटीओ की अनुपस्थिति पर नाराजगी प्रकट की, आरएम रोडवेज से लगातार घाटे में चल रहे आगरा परिक्षेत्र पर सवाल जवाब किया तथा 15 दिन में टीआई व परिचालकों पर की गई कार्यवाही तथा विगत 05 वर्षों 2020- 21 से 2024- 25 में क्रमश लगभग 25 करोड़,14.96 करोड़,25.46 करोड़,12.75 करोड़,22.54 करोड़ का घाटे पर 15 दिन में डिटेल रिपोर्ट ,घाटे के कारण व मुनाफे में लाने हेतु योजना व सुझावों सहित देने के निर्देश दिए, डग्गेमार वाहनों के कुल चालान व प्रवर्तन की कार्यवाही की जानकारी ली तथा ए आरटीओ प्रवर्तन से सुबह समिति के प्रस्थान तक विगत 03 वर्ष में प्रवर्तन कार्यवाही की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में पाया कि प्राप्त धनराशि से उपयोगिता राशि प्रत्येक वित्तीय वर्ष में कम है, मा. सभापति महोदय ने कारण पूछे जाने पर बताया गया कि जनपद में निर्माणकार्य हेतु धनराशि का पूर्णतः उपयोग विभिन्न कारणों से नहीं हो सका है, सभापति ने निर्माण कार्यों में तेजी लाकर प्राप्त धनराशि का शतप्रतिशत उपयोग करने के निर्देश दिए।
विद्युत विभाग की समीक्षा में जर्जर खंभों,तारों, समय पर ट्रांसफार्मर न बदलने, लाइन लॉस होने , समय से क्षमता वृद्धि का वास्तविक धरातल पर जाकर एस्टीमेट न बनाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की एसडीओ द्वारा फील्ड में जाकर जर्जर खंभों, तारों का एस्टीमेट तैयार करने, कुसुम योजना में सोलर प्रोजेक्ट का कार्य, घरेलू व कृषि हेतु फीडर अलग अलग करने व लाइन लॉस की रिपोर्ट तलब की तथा कहा कि सरकार द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है आप सही एस्टीमेट बनाकार धनराशि का सदुपयोग करें, जनता की शिकायत लगातार मिल रही हैं समय से ट्रांसफार्मर, खंभे, फ़ीडरों तथा ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि,तार बदलने का कार्य किया जाए। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में पाया कि भवन निर्माण खंड को प्राप्त और उपभोग धनराशि में अंतर है कारण पूछे जाने पर बताया कि अधिकांश राशि भवन निर्माण की है एसएन मेडिकल कॉलेज में निर्माण पेड़ों की कटाई न होने से रुकी रही अब वृक्ष पातन की अनुमति मिल गई है जल्द ही राशि व्यव कर ली जाएगी।
बैठक में मैट्रो, नगर विकास ग्राम्य विकास,जीजीवीवी पर्यटन, समाज कल्याण, पंचायत राज, सिंचाई विभाग आदि की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीडीओ श्रीमती प्रतिभा सिंह, एडीए उपाध्यक्ष श्रीमती एम. अरुन्मोली, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज बीपी अग्रवाल, एआरटीओ प्रशासन एनसी शर्मा,एआरटीओ प्रवर्तन आलोक अग्रवाल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, परियोजना निदेशक मेट्रो अरविंद राय सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
.......................