आगरा में बसपा पार्षदों का नगर निगम में धरना, बोले 6 महीने से सदन नहीं बुलाया, जनता परेशान अधिकारियों की मनमानी।
आगरा नगर निगम में सोमवार को बसपा पार्षद प्रवेश द्वार के सामने जमीन पर बैठ गए और सदन बुलाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। धरना दे रहे पार्षद सुनील शर्मा का कहना है कि महापौर द्वारा पिछले लगभग 6 महीने से सदन नहीं लगाए जाने के कारण जनहित के कार्यों नहीं हो पा रहे हैं।नगर निंगम में अधिकारियों की मनमानी चल रही है और यही कारण है जिसकी वजह से पिछले 6 महीने में सदन नहीं लगा है, स्वच्छता सर्वेक्षण का बहाना लेकर जनहित के कार्यों को लगातार टाला जा रहा है, जनता परेशान है आईजीआरएस पर झूठा निस्तारण कर दिया जाता है।