जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की विकास भवन सभागार में बैठक संपन्न
आगरा:- जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की सतही स्रोत आधारित पेयजल योजना, आगरा (पैकेज-1 एवं पैकेज-2) के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में सर्व प्रथम जिलाधिकारी ने कुल पाइप लाइन डालने की प्रगति तथा खड़ंजा, सीसी रोड तथा बिटुमिनस रोड की कटिंग तथा रेस्टोरेशन के कार्य की रिपोर्ट तलब की, जिसमें बताया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में सतही स्रोत आधारित पेयजल योजना के अंतर्गत बने डीपीआर के अनुसार कटिंग की गई विभिन्न कैटेगरी के रोड का पाइप लाइन टेस्टिंग के बाद रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है जिलाधिकारी ने आगे वर्षा ऋतु के आगमन के दृष्टिगत रोड डिस्मेंटलिंग व कटिंग से आमजन को कोई परेशानी न हो इस हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन डालने हेतु खोदी गई पीडब्ल्यूडी तथा ग्रामीण क्षेत्रों की सभी सड़कों एवं रोड को गुणवत्तापूर्ण ढंग से, रीस्टोर करने,थर्ड पार्टी से जांच की ग्रामपंचायत वार रिपोर्ट देने, तथा रेस्टोरेशन के लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने किसी भी रोड को जेसीबी से न काटने, कटर मशीन का प्रयोग करने, मानक अनुसार गहराई में गुणवत्तापूर्ण पाइप लाइन डालने, खोदी गई सड़कों का समयबद्ध क्वालिटी रीस्टोर करने को निर्देशित किया।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने कार्यदाई संस्थाओं से बनाए जा रहे ओवरहेड टैंक के निर्माण की प्रगति जानकारी तलब की तथा कार्य समयबद्ध पूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को नोटिस देने तथा मौके पर कार्य कर रहे कुल श्रमिकों की संख्या,उपलब्ध मैटेरियल, निर्माण सामग्री की रिपोर्ट देने,10 दिन में लेबर की संख्या व संसाधन बढ़ाते हुए कार्य में तेजी लाने व पाक्षिक व माहवार कार्य की समीक्षा करने ,टाइम लाइन के सापेक्ष कार्य पूर्ण करने को निर्देशित किया।
बैठक में पाइप लाइन डालने हेतु संबंधित विभागों में लंबित एनओसी की समीक्षा की तथा सिंचाई विभाग सहित संबंधित विभागों से समन्वय कर एनओसी प्राप्त करने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ज़ुहैर बेग, अधिशासी अभियंता जल निगम अमित कुमार कटियार, सहायक अभियंता सिंचाई, डीपीआरओ मनीष कुमार,पीडी डीआरडीए श्रीमती रेणु कुमारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गोंड,जिला सूचना अधिकारी शीलेंद्र कुमार शर्मा सहित संबंधित अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
..................