आगरा में चांदी कारीगर और उसकी पत्नी के शव कमरे में मिले, बगल में एक माह की मासूम बच्ची लेटी थी मोहल्ले वाले बोले-आए दिन होती थी लड़ाई
आगरा के थाना शाहगंज में दर्दनाक खबर सामने आई है, आजमपाड़ा इलाके में एक पति-पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. दोनों के शव कमरे में पड़े मिले हैं. पास में एक लडू और एक माह की बच्ची थी.लोगों ने देखा तो कलेजा निकल आया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई., आशंका जताई जा रही है दोनों ने खुदकुशी की है. हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है
मृतक युवक का नाम वीरू और उसकी पत्नी का नाम डोली बताया गया है. गुरुवार दोपहर तीन बजे दोनों कमरे के अंदर मृत हालत में मिले हैं. वीरू चांदी कारीगर था और घर में ही पायल बनाने का काम करता था. परिजन मौके पर पहुंच गए हैं, मोहल्ले वालों ने बताया कि दोनों में आए दिन लड़ाई झगड़े होते थे. परिवार वालों से बिल्कुल नहीं बनती थी. सुबह 11 बजे तक दोनों ठीक थे लेकिन तीन बजे पता चला कि दोनों की मौत् हो गई है.