आगरा फिरोजाबाद में बच्चों को लेकर जा रही वैन में लगी आग. - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 6 अप्रैल 2025

आगरा फिरोजाबाद में बच्चों को लेकर जा रही वैन में लगी आग.

आगरा फिरोजाबाद में बच्चों को लेकर जा रही वैन में लगी आग. वैन सहित बच्चों की बैग सहित किताब कॉपियां हुई जलकर राख एक बच्चा भी झुलसा


 आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन में आग लग गई. रामपुर रोड पर गाड़ी गैस खत्म हो गई थी और गैस रिफलिंग करते समय लीकेज हो गई जिससे गाड़ी ने आग पकड़ ली. घटना के समय कई बच्चे बाहर थे तो कुछ गाड़ी के अंदर, आंग के बाद किसी तरह बच्चों को वैन से बाहर निकाला. इसमें एक बच्चा अनायास पुत्र विनय कुमार निवासी एका का चेहरा झुलस गया,
 इधर पुलिस ने अन्निशमन विभाग को सूचना दी. जसराना से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई लेकिन स्कूल वैन पुरी तरह से जलकर नष्ट हो गई. गाड़ी में खे बच्चों के बैग तथा कॉपी किताबें भी जल गईं. सूचना पर अभिभावक मौके पर पहुंच गए और वे अपने बच्चों को अपने साथ ले गए.

video

Pages