आगरा में विद्युत संविदाकर्मी की मौत पर तीन बिजली अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज. फंदे पर लटका मिला था संविदाकर्मी का शव-लगाए थे मानसिक उत्पीड़न के आरोप
आगरा के फतेहपुर सीकरी स्थित मदनपुरा विद्युत फीडपर पर तैनात संविदा कर्मी की मौत के मामले में तीन विद्युत अधिकारियों के खिलाफ परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है. परिजनेों ने अधिकारियों पर उत्पीड़न करने व मौत के लिए उकसाने के आरोप लगाते हुए तहरीर दी थीं. पुलिस मामला की जांच कर रही है
फंदे पर लटका मिला था शव
ग्राम नगला धह जजोली में 35 साल के मोहन सिंह पुत्र जगदीश रहते थे. मोहन सिंह बिजली कारीगर था और मदनपुरा फीडर पर संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत था. शुक्रवार रात को मोहन सिंह का शव खेत में बनी एक झोपड़ी में फंदे पर लटका मिला था. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों व पुलिस को दी. मृतक ने रात को एक ग्रुप में आडियो मैसेज शेयर किया था जिसमें उसने विद्युत अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था और कहा कि उनकी वजह से ही वह फांसी लगाकर जान दे रहा था.।
परिजनों ने फीडर पर शव रखकर किया हंगामा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेास्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम से आने के बाद इधर मोहन सिंह की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को फीडर पर ले गए और वहां हंगामा करने लगे. आज रविवार को पिता जगदीश प्रसाद की तहरीर पर एसडीओ विवेक सारस्वत, जेई हेमराज सिंह और टीजी सोनू वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.