आगरा में फ्लिपकार्ट कंपनी का पूरा शिपमेंट चोरी 'कर ले गया डिलीवरी ब्वॉय पुलिस ने तीन को पकड़ा एसी, एलईडी टीवी और वाटर प्यूरीफायर सहित कई सामान.तीन अरेस्ट - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 21 अप्रैल 2025

आगरा में फ्लिपकार्ट कंपनी का पूरा शिपमेंट चोरी 'कर ले गया डिलीवरी ब्वॉय पुलिस ने तीन को पकड़ा एसी, एलईडी टीवी और वाटर प्यूरीफायर सहित कई सामान.तीन अरेस्ट

आगरा में फ्लिपकार्ट कंपनी का पूरा शिपमेंट चोरी 'कर ले गया डिलीवरी ब्वॉय पुलिस ने तीन को पकड़ा एसी, एलईडी टीवी और वाटर प्यूरीफायर सहित कई सामान.तीन अरेस्ट



आगरा आनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट को उसी का डिलीवरी ब्वॉय ने चूना लगा दिया. कम्पनी की ताजगंज ब्रांच के कर्मचारी द्वारा थाना तागजंग पर सूचना दी गई कि ऑफिस में डिलीवरी ब्वाय का काम करने वाले कर्मचारी- विजय कुमार, कम्पनी के 27 शिपमेंट लेकर चला गया है, जिसका कोई पता नहीं चल रहा है. इस पर थाना ताजगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

तीन साथी अरेस्ट
फ्लिपकार्ट कम्पनी का सामान लेकर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु थाना ताजगंज पर पुलिस टीम का गठन किया गया. रात को थाना ताजगंज पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना ली कि फ्लिपकार्ट कम्पनी के डिलीवरी ब्वाय के 03 साथियों- सागर यावद, उदय व नर्वेश को 125 फुटा रोड होटल आईकॉन, पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया.
 ये सामान किया बरामद
 गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक RO (वॉटर प्यूरीफायर) 01 LED TV 108 CM सैमसंग 01 LED TV 80 CM सैमसंग 01 SPLIT AC इनडोर यूनिट IFB 01 SPLIT AC इनडोर यूनिट HAIER कंपनी 01 SPLIT AC इनडोर यूनिट LLOYD कंपनी 02 स्प्लिट AC इनडोर यूनिट PANASINIC कम्पनी 02 एसी कंप्रेशर आउटडोर यूनिट पैनासोनिक कंपनी
01 पिकअप बोलोरो ( घटना में प्रयुक्त) व 03 मोबाइल फोन(घटना में प्रयुक्त) बरामद हुए
 पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सामान के सम्बन्ध में पूछा गया तो तीनों अभियुक्तों द्वारा एक स्वर में बताया गया कि फ्लिपकार्ट कम्पनी में डिलीवरी ब्वाय का काम करने वाले सूरज उर्फ विजय निवासी- सेवला थाना सदर बाजार, आगरा के साथ मिलकर योजना बनाकर सामान चोरी किया था, तीनों अभियुक्त अपने हिस्से में आये सामान को बेचने जा रहे थे
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1. सागर यादव पुत्र बीरी सिंह निवासी- बसई कला ताजगज, आगरा । 02, उदय पुत्र हरंदर सिंह निवासी- मुस्तफाबाद रोड रेचिटी थाना शिकोहाबाद, फिरोजाबाद । 2. नर्वेश पुत्र अमर सिंह निवासी- मुस्तफाबाद रोड रेचिटी थाना शिकोहाबाद, फिरोजाबाद ।

video

Pages