आगरा भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ विवादित व आपत्तिजनक बयान पर आक्रोश आगरा में पुलिस कमिश्नर से की कार्रवाई की मांग
आगरा भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को लेकर विवादित व आपत्तिजनक बयान दिया गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिर कलम करने वाले को पांच लाख का इनाम देने का ऐलान किया गया है. इस वीडियो के वायरल होने और इसकी जानकारी मिलते ही भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं में आक्रोश छा गया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. मेरठ में भी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
आगारा में भाकियू टिकैत के महानगर अध्यक्ष मनीष वर्मा के नेतृत्व में पुलिस कमिश्वर से मुलाकात की गई. मनीष वर्मा ने कहा कि राकेश टिकैत के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले के बारे में पता किया तो पता चला कि यह आगरा का निवासी है. इसकी फेसबुक पर यह वीडियो थी जिस पर इसकी प्रोफाइल अमित चौधरी के नाम से बनी हुई है, उन्होंने कहा कि अमित चौधरी द्वारा वीडियो में उकसाने व जान से मारने और सामाजिक वैमनस्यता फैलाने का काम कर रहा है. उन्होंने आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने और कार्रवाई की मांग की है।