खंदौली ब्लॉक बना प्रदेश का प्रथम आईएसओ सर्टिफाइड ब्लॉक - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 30 मई 2025

खंदौली ब्लॉक बना प्रदेश का प्रथम आईएसओ सर्टिफाइड ब्लॉक

खंदौली ब्लॉक बना प्रदेश का प्रथम आईएसओ सर्टिफाइड ब्लॉक

आगरा:-उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा मे स्थित खंदौली ब्लॉक को आईएसओ सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ यह प्रमाण पत्र भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता द्वारा ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा एवं विजय अग्रवाल खंड विकास अधिकारी को संयुक्त रूप से देकर सम्मानित किया , ब्लॉक प्रमुख खंदौली ने बताया कि ब्लॉक परिसर मे क्षेत्र पंचायत द्वारा मानक अनुसार जीर्णोद्धार के कार्य कराए गए व ब्लॉक के समस्त अधिकारियों की कड़ी मेहनत से आईएसओ मानको को पूर्ण कर प्रदेश के प्रथम आईएसओ ब्लॉक का प्रमाण पत्र ब्लॉक की समस्त व्यवस्थाओं , रखरखाव , भवन इत्यादि सभी मानकों को देखते हुए हावके आई सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने जारी किया है इस अवसर पर विधायक धर्मपाल सिंह , उपमा गुप्ता महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा, निर्मला दीक्षित पूर्व सदस्य महिला आयोग, सहायक विकास अधिकारी ऋषि कुमार, पंकज यादव , ललित पचौरी , प्रेमशंकर यादव , सचिव गौरव शर्मा , गौरव पाठक, संजय सिंह, अमित रावत , वीरेंद्र सिंह, लायका , भूरी सिंह राठौर, देवेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष, मुकेश गुप्ता , रिंकू चौधरी, चरण सिंह, सहित अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

video

Pages