एक सेल्फी इधर भी, बेतहाशा गर्मी में प्यास से प्राण त्यागने वाले हम किशोर पेड़ हैं - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 14 जून 2025

एक सेल्फी इधर भी, बेतहाशा गर्मी में प्यास से प्राण त्यागने वाले हम किशोर पेड़ हैं

एक सेल्फी इधर भी, बेतहाशा गर्मी में प्यास से प्राण त्यागने वाले हम किशोर पेड़ हैं



आगरा कुछ दिन पहले हमने आपको हाइवे पर टूटे गमलों और सूखे पेड़ों की कहानी सुनाई थी। आज इसी का अगला भाग देखिए। यह तस्वीर आगरा में महज सुल्तानगंज की पुलिया से वाटरवर्क्स क्रॉसिंग के बीच की है। बाकी शहर की तरह ही नगर निगम ने यहां भी बड़े बड़े गमले रखवाए और पौधे लगाए थे। उस समय हर कोई श्रेय लेना चाहता था और फोटो खिंचवाने की होड़ लगी थी।

अब जब किशोरावस्था में यही पौधे सूख रहे हैं तो जिम्मेदारी किसी की नहीं है। सेल्फी लेने वाले भी सभी गायब हैं। बता दें कि इस बेतहाशा गर्मी में भी पौधों को पानी नहीं दिया जा रहा है और दर्जनों पौधे या तो प्यास से दम तोड़ चुके हैं या सूखने के कगार पर हैं। सिविक सेंस भी कहीं नजर नहीं आता। कई स्थानों पर तो यह मकानों, बड़े शोरूमों और दुकानों के बाहर भी सूख रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य देखिए अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सड़क पर पानी का छिड़काव करने वाले कभी उन पौधों में पानी नहीं देते।

video

Pages