आगरा में नाले निर्माण से बिगड़े हालात, मुगल रोड नाले का ठेका निरस्त, जलभराव, नौ ठेकेदारों पर एक एक लाख का जुर्माना। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 20 जून 2025

आगरा में नाले निर्माण से बिगड़े हालात, मुगल रोड नाले का ठेका निरस्त, जलभराव, नौ ठेकेदारों पर एक एक लाख का जुर्माना।

आगरा में नाले निर्माण से बिगड़े हालात, मुगल रोड नाले का ठेका निरस्त, जलभराव, नौ ठेकेदारों पर एक एक लाख का जुर्माना।

आगरा में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शहर में जगह जगह चल रहे नाले निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराई साथ ही खुद भी निरीक्षण किया। रामनगर पुलिया से शनिदेव मंदिर तक नाले के निर्माण में लापरवाही बरती जा रही थी। धीमी गति से नाले का निर्माण चल रहा था इससे बारिश के कारण जलभराव हो गया। पुष्पांजलि धाम कॉलोनी से भोगीपुरा को जोन वाले नाले का निर्माण भी संतोषजनक नहीं मिला। वहीं, मुगल रोड के नाले का काम शुरू ना होने पर ठेका निरस्त करने के आदेश दिए हैं।

एक एक लाख रुपये का जुर्माना

नाले के निर्माण में लापरवाही पर 9 ठेकेदारों पर एक एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। नाले के निर्माण की धीमी गति के कारण शहर में जगह जगह जलभराव हो रहा है।

video

Pages