थाना प्रभारी खंदौली की बड़ी कार्यवाही,सट्टे की खाई वाड़ी करने वाला गिरफ्तार - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 9 जून 2025

थाना प्रभारी खंदौली की बड़ी कार्यवाही,सट्टे की खाई वाड़ी करने वाला गिरफ्तार

थाना प्रभारी खंदौली की बड़ी कार्यवाही,सट्टे की खाई वाड़ी करने वाला गिरफ्तार

जनपद:-जिले के पुलिस आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना खंदौली प्रभारी राकेश चौहान ने बड़ी कार्यवाही की है ,खंदौली कस्बा से सट्टे की खाई वाड़ी करने वाले युवक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, थाना खन्दौली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर खंदौली पेंतखेडा रोड पर योगेश जुरैल के मकान के बने चबूतरा कस्बा खन्दौली से अभि० इमरान उर्फ बिल्ला पुत्र बसरुददीन नि० मौहल्ला ब्यापारियन कस्बा व थाना खंदौली जनपद आगरा उम्र करीब 33 वर्ष को समय करीब 23.10 बजे सट्टे की खाई वाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभि० के कब्जे से पर्चा सट्टा पैन डायरी व 5920 रुपए वरामद हुए। अभियुक्त सट्टे की खाई बाडी करने का अभ्यस्त अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर कई मुकदमे दर्ज है।

 जिसके के आधार पर थाना हाजा पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा-179/2025 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) व धारा 112 (1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

video

Pages