किसान से रुपए लेते हुए रजिस्ट्रार कानूनगो का वीडियो वायरल , एसडीएम ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 27 जुलाई 2025

किसान से रुपए लेते हुए रजिस्ट्रार कानूनगो का वीडियो वायरल , एसडीएम ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र

किसान से रुपए लेते हुए रजिस्ट्रार कानूनगो का वीडियो वायरल  , एसडीएम ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र

एत्मादपुर (आगरा) जिले के तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत टेहू के गांव सल्लगढ़ी का एक मामला तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला दो दिन पुराना बताया गया है। लेकिन शनिवार को दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हैं। रिश्वत लेने के दोनों वीडियो एत्मादपुर तहसील में तैनात कानूनगो अवधेश दीक्षित के बताए जा रहें हैं। एक वीडियो का समय दो मिनट पचास सेकेंड है वहीं दूसरी वीडियो का समय दो मिनट 28 सेकंड का है। दोनों वीडियो में कानूनगो द्वारा खेत की पैमाइस के लिए रुपए लिए गए हैं। अन्य किसी पास खड़े व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाया गया है। वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कानूनगो मोटरसाइकिल पर बैठ कर पैसे लेकर जेब में रखते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी वीडियो में कानूनगो खेत की पैमाइस की बातचीत कर रहे हैं। वहीं पीड़ित राजेंद्र सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी गांव सल्लगढ़ी ने बताया है कि मेरा कागजों में पौने बारह बीघा खेत है, लेकिन मौके पर नौ बीघा खेत जोतने को मिला है। खेत कम होने के मामले को लेकर पीड़ित द्वारा कानूनगो अवधेश दीक्षित से बात हुई तो कानूनगो ने पचास हजार रुपए की मांग की, पचास हजार रुपए दो आपको खेत पूरा मिल जाएगा। जब कानूनगो खेत की पैमाइस करने गए तो पीड़ित द्वारा खेत में चालीस हजार रुपए दे दिए है। वहीं पैसे कम पड़ने पर पीड़ित ने अपने घर से लाकर पांच हजार रुपए सड़क पर दे दिए। पीड़ित का 45 हजार रुपए कानूनगो के पास पहुंच गया। पांच हजार रुपए और ना मिलने पर कानूनगो ने पीड़ित का काम नहीं किया। कानूनगो साहब बोले कि अभी पांच हजार रुपए बाकी हैं। पूरे पचास हजार रुपए दो तब जाकर आपको अपना पूरा खेत जोतने को मिलेगा। एसडीएम एत्मादपुर आरके चौधरी ने बताया है कि वीडियो एक कानूनगो का बताया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन को कार्यवाही के लिए पत्र भेजा है। अब देखने वाली बात ये होगी कि रिश्वतखोर कानूनगो पर क्या बड़ी कार्यवाही होती है। या इसी तरह से भ्रष्टाचार बढ़ता रहेगा और गरीबों के हक पर डांका डलता रहेगा। ये तो अब आने वाला समय ही बता सकता है।

video

Pages