मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास के लिए आगरा मंडल के आगरा तथा फिरोजबाद जनपदों की 28 परियोजनाओं के लिए 23.75 करोड़ रूपये की धनराशि अनुमोदित
धार्मिक पर्यटन स्थलों के पर्यटन विकास से पर्यटनों/श्रद्धालुओं की बढ़ेगी संख्या -जयवीर सिंह
मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना के तहत आगरा में 28 परियोजनाएं की गईं हैं अनुमोदत
आगरा:-मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में समस्त मंडलों के अंतर्गत आने वाले जनपदों के लिए विभिन्न पर्यटन विकास संबंधी योजनाएं अनुमोदित की गई हैं। इन नई परियोजनाओं की अनुमानित लागत 359 करोड़ 85 लाख रूपये है। इन परियोजनाओं के क्रियान्वित करने के लिए भूमि का चयन, डीपीआर तैयार करने, स्थलीय निरीक्षण, मिट्टी की जांच आदि के लिए संबंधित जनपदों में टैक्निकल टीम भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना के तहत आगरा में 28 परियोजनाएं अनुमोदित की गयी है।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने दी। उन्होंने बताया कि आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद के लिए 01-01 करोड़ रूपये, आगरा दक्षिण के लिए 02 करोड़ रूपये, आगरा खैरागढ़, आगरा उत्तर, आगरा कैंट तथा आगरा उत्तर के लिए क्रमशः 01 करोड़, 02 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत की गयी है। इसके तहत इटौरा के कैला माता मंदिर, शीतला कुंड धाम मंदिर, सती माता मंदिर, पृथ्वी नाथ महोदव मंदिर, बाबा दीनदयाल धाम मंदिर, नाथ संप्रदाय के प्राचीन मंदिर, पर्यटन कार्यालय के पुराने भवन का क्षीणोद्वार तथा आगरा उत्तर स्थित गुरू का ताल गुरूद्वारा आदि के पर्यटन विकास कार्य कराए जाएंगे।
जयवीर सिंह ने बताया कि आगरा मंडल के अंतर्गत आने वाले फिरोजाबाद, टूण्डला के गोगा जी काली मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 01 करोड़ रूपये, फिरोजाबाद स्थिल पसीने वाले हनुमान जी मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 01 करोड़ रूपये, शिकोहाबाद के बह्मदेव, शिवजी तथा बजरंगबली मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 02 करोड़ रूपये, शिकोहाबाद के आवगंगा मंदिर के लिए 50 लाख रूपये, टूण्डला नारखी शिव मंदिर हेतु 01 करोड़ रूपये, टूण्डला के शिव मंदिर के लिए 1.50 करोड़ रूपये, टूण्डला के ही राधा कृष्ण मंदिर के लिए 1.5 करोड़ रूपये की धनराशि अनुमोदित की गई है।
जयवीर सिंह ने बताया कि टूण्डला के काली माता मंदिर के लिए 02 करोड़ रूपये, सिरसागंज के लिए 1.5 करोड़ रूपये, सिरसागंज के लिए 1.5 करोड़ रूपये, सिरसागंज के हनुमान मंदिर के लिए 02 करोड़, सिरसागंज के जायमई माता मंदिर के लिए 02 करोड़ रूपये, सिरसागंज के राम कृष्ण धाम मंदिर के लिए 01 करोड़ रूपये, अंबेडकर पार्क के पर्यटन विकास के लिए 01 करोड़ रूपये, रामकंठ आश्रम के लिए 1.5 करोड़ रूपये, राधा कृष्ण मंदिर के लिए 1.25 करोड़ रूपये, वेद उपवन पार्क के निर्माण के लिए 01 करोड़ रूपये, नीमकरौली बाबा की जन्मस्थली के विकास के लिए 01 करोड़ रूपये, आर्यगुरूकुल महाविद्यालय के लिए 50 लाख रूपये तथा फिरोजाबाद में ग्लास म्यूजियम में क्यूरेशन का कार्य हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि अनुमोदित की गई है।
............