राज्यपाल ने विश्वविद्यालय से संबद्ध 39 कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ संवाद किया। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

राज्यपाल ने विश्वविद्यालय से संबद्ध 39 कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ संवाद किया।

आगरा। डॊ. भीमराव आंबेडकर विवि की कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आगरा से प्रस्थान करने से पहले विवि के खंदारी परिसर स्थित गेस्ट हाउस में विश्वविद्यालय से संबद्ध 39 कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ संवाद किया।
कुलसचिव अजय मिश्रा ने कुलाधिपति को मुख्य बिंदुओं पर जानकारियां दीं, जिनें नई शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020) का कार्यान्वयन, समर्थ पोर्टल के माध्यम से शत-प्रतिशत डिजिटलीकरण, प्रवेश, परीक्षा एवं वेतन प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, शोध, रोजगार एवं कौशल विकास की दिशा में किए गए प्रयास, और नैक ग्रेडिंग सुधार हेतु अपनाई गई रणनीतियां शामिल थीं।

राज्यपाल का स्पष्ट संदेश: शिक्षा में भारत ने रचा नया इतिहास

कुलाधिपति ने इस मौके पर कहा कि आज भारत ने शिक्षा और तकनीक में वैश्विक स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई है। शिक्षक, प्राचार्य और विश्वविद्यालय अधिकारी ही इस क्रांति के वास्तविक शिल्पकार हैं।

उन्होंने शैक्षणिक उत्कृष्टता, डिजिटल प्रणाली, और छात्र सहभागिता को उच्च प्राथमिकता देते हुए कहा कि समर्थ पोर्टल आधारित परीक्षाओं की तैयारी समय से पूरी की जाए। साथ ही, विद्यार्थियों को पोर्टल से जोड़ने, उनके माता-पिता से संवाद स्थापित करने, सीसीटीवी निगरानी, काउंसलिंग और मेंटर प्रणाली को प्रभावी रूप देने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए।

संवाद और समर्पण: विश्वविद्यालय परिवार को नई ऊर्जा

राज्यपाल ने सभी कॉलेजों में प्रतिक्रिया प्रणाली, पूर्व छात्र संगठन, और उद्यमिता संवर्धन केंद्र की स्थापना पर जोर दिया, ताकि छात्र-शिक्षक के बीच समन्वय बढ़े और नवाचार की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

योग वाटिका और आध्यात्मिक अनुभूति

बैठक के उपरांत राज्यपाल ने परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया एवं विश्वविद्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, जिलाधिकारी आगरा, कुलपति प्रो. आशु रानी, डीन अकादमिक प्रो. मनु प्रताप सिंह, जनसंपर्क अधिकारी पूजा सक्सेना सहित अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

दिशा भी मिली और दृष्टि भी- कुलपति

कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि कुलाधिपति की यह दो दिवसीय यात्रा हमारे लिए अत्यंत प्रेरणादायक रही। उनके सरल, स्पष्ट और ऊर्जावान विचारों ने हमें प्रशासनिक दक्षता और शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में एक ठोस कार्ययोजना दी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को 'ए प्लस' ग्रेड प्राप्त होने में राज्यपाल के मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही है, और अब यह संस्थान नवाचार, कौशल और शोध आधारित भविष्य की ओर अग्रसर है

video

Pages