घर में घुसकर किया था लैपटॉप चोरी , चार महीने बाद पुलिस ने पकड़ा आरोपी
प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद व एसआई गौरव सिंह की बेहतरीन कार्यवाही, चोरी का आरोपी भेजा जेल
खंदौली (आगरा) जिले के थाना खंदौली पुलिस ने चार महीने पहले की चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चुराए गए लैपटॉप को बरामद कर लिया गया है। आपको बता दें कि 6 जून को एक पीड़ित द्वारा थाना खंदौली पुलिस को लिखित सूचना दी गई। जिसमें पीड़ित राजू सारस्वत निवासी नंदलालपुर थाना खंदौली ने दर्शाया था कि उसके घर से किसी अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर लैपटॉप चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकद्दमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। दिन बुधवार को इसी क्रम में थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी मनीष निवासी हनुमान नगर उम्र करीब (30) थाना एत्माद्दौला को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक के कब्जे से पुलिस ने एक लैपटॉप एचपी कंपनी का बरामद किया है। कार्यवाही के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद , एसआई गौरव सिंह , हैड कांस्टेबल कृष्ण कुमार , कांस्टेबल राम प्रकाश , कांस्टेबल हर्ष तोमर मौजूद रहे।