आगरा में स्कूल की सोसाइटी पर कब्जे का आरोप, चार लोगों पर मुकदमा दर्ज
आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र स्थित सेंट ऑगस्टीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सोसाइटी को लेकर विवाद हो गया है। इस मामले में उप प्रबंधक राजीव सरकार की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद और चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि स्कूल की सोसाइटी पर कब्जे की नीयत से फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए और विरोध करने पर धमकाने की कोशिश की गई।
क्या है मामला?
शिकायतकर्ता राजीव सरकार ने आरोप लगाया है कि उनके ही कुछ परिचित और रिश्तेदारों ने मिलकर स्कूल की मूल सोसाइटी को हड़पने की साजिश रची। इस षड्यंत्र के तहत 10 जून 2006 को अनिल मल की अध्यक्षता में एक फर्जी सोसाइटी का गठन दिखाया गया, जिसमें रेबेका लाल को प्रबंधक और दस अन्य को पदाधिकारी बनाया गया। बाद में अनिल मल ने शपथपत्र देकर साफ कर दिया कि उनका इस सोसाइटी से कोई लेना-देना नहीं था।
पुलिस ने की कार्रवाई
रकाबगंज थाना पुलिस ने उप प्रबंधक राजीव सरकार की तहरीर पर रेबेका लाल पत्नी बीपी लाल, बीपी लाल, शर्ली मोसिस पत्नी डॉ. आरडी मोसिस, रजत मोसिस पुत्र डॉ. आरडी मोसिस तथा चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी रकाबगंज के अनुसार पुलिस दस्तावेजों की जांच और वित्तीय लेन-देन से जुड़े साक्ष्य जुटा रही है। साक्ष्य मिलने पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।