आगरा दीपावली के महान पर्व के करीब आते ही आगरा शहर की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से मजबूत कर दिया गया है। बाज़ारों में बढ़ती भीड़ और त्योहारी खरीददारी के मद्देनजर अपराध और अव्यवस्था पर लगाम कसने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। DCP सिटी सोनम कुमार के निर्देशन में सुरक्षा का यह वृहद प्लान तैयार किया गया है।
500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी और विशेष निगरानी
DCP सिटी सोनम कुमार ने बताया कि त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शहर भर में 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इन अतिरिक्त कर्मियों को 150 स्थानों को चिन्हित कर विशेष रूप से लगाया गया है।
सुरक्षा के इस व्यापक इंतजाम में सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को तुरंत रोका जा सके।
बाज़ारों में गश्त और एसओजी की तैनाती
DCP सिटी ने जानकारी दी कि बाज़ारों में थाना पुलिस के साथ एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) के पुलिसकर्मी भी तैनात हैं। एसओजी के ये जवान सादा वर्दी में भीड़ के बीच मौजूद रहेंगे, खासकर उन इलाकों में जहाँ सोने-चांदी की अधिक दुकानें हैं।
पुलिस टीम ने लगातार बाज़ारों में पैदल गश्त करनी शुरू कर दी है। पैदल गश्त का उद्देश्य न सिर्फ सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि दुकानदारों और खरीददारों के बीच सुरक्षा का विश्वास भी बनाना है। इन विशेष बाजारों की पुलिस सीसीटीवी कैमरों के साथ ही अपनी निगरानी भी जारी रखेगी।
ट्रैफिक व्यवस्था और एमजी रोड पर फोकस
त्योहारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक संभालने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यातायात पुलिस के साथ थाने के पुलिसकर्मी भी ट्रैफिक मैनेजमेंट में तैनात थे।
एमजी रोड पर भी अतिरिक्त सिपाही तैनात किए गए हैं ताकि मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति न बने।
पुराने बाज़ारों में दोपहिया वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा है। इसके लिए अतिरिक्त यातायात पुलिस कर्मी लगे हैं जो डायवर्जन प्वाइंट्स को संभाल रहे हैं।
बैरिकेडिंग और चैकिंग अभियान
सुरक्षा के अंतिम चरण के रूप में, चौराहों पर पुलिस बैरियर लगाकर लगातार चैकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। यह चैकिंग संदिग्ध लोगों और वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए महत्वपूर्ण है।