जुआ खेलते दो जुआरियों को थाना एत्मादपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
आगरा: एत्मादपुर पुलिस ने जुआ खेलते दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी महोदय व सहायक पुलिस आयुक्त महोदय एत्मादपुर के निर्देशन में दिनांक 29.11.2025 को एत्मादपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गांव चौगान के कच्चे रास्ते पर स्थित खेत मे से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
1. लवलेश पुत्र गीतम सिंह निवासी बड़ा भागूपुर थाना एत्मादपुर आगरा उम्र करीब 28 वर्ष
2. लोकेन्द्र पुत्र उम्मेद सिंह निवासी हाल पता फ्लैट नं0 81 जयपुरिया हाउस कालोनी बमरौली अहीर थाना एकता जिला आगरा व स्थायी पता ग्राम सिंही तरौली थाना सिंही जिला मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष
पुलिस ने बताया कि पांच व्यक्ति मौके से भाग गये और मालफड़ व जामातलाशी के 5650/- रुपये व चार अदद मोटरसाइकिल बरामद की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 465/2025 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।