योगी जी का मिशन शक्ति तंत्र फेल ,न्याय के लिए दर दर भटक रही पीड़िता - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

योगी जी का मिशन शक्ति तंत्र फेल ,न्याय के लिए दर दर भटक रही पीड़िता

 योगी जी का मिशन शक्ति तंत्र फेल ,न्याय के लिए दर दर भटक रही पीड़िता


जनपद आगरा के थाना रकाबगंज रावली की रहनी बाली पीड़िता पूनम राजपूत पत्नी सुशील राजपूत न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही हैं। मामला दिनांक 17/12/20 को सुबह 8 बजे का है ,घर मे रहने बाले पूजा सिंह पत्नी जो कि महिला सिपाही है ,नरेंद्र उर्फ पप्पू ,शारदा ,मधु ,सागर ये सभी एकराय होकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पीड़िता एंव पीड़िता के पति से मारपीट करने लगे और कहने लगे कि तू अपने बच्चों को लेकर यहां से भाग जा नहीं तो तुझे तेरे पति एंव 4 नाबालिग बच्चों को जान से मार देंगे और तू हमारा कभी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी ।

पूजा (सिपाही) ने अपनी पुत्री से कहा कि तू अपने कपड़े उतारकर सुशील (पीड़िता पति) से लिपट जाना हम वीडियो बना लेंगे और इसे रेप में फंसा देंगे जिंदगी भर वहीं पड़ा रहेगा मैं भी पुलिस में हूँ ,कानून मेरी मानेगा जो मैं कहूंगी और करूँगी ।

पूजा ने कहा कि मेरे घर मे भाजपा के नेता भी हैं ,तो सरकार भी अपनी है और कानून भी अपना है तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी हम तुझे यहां से भगा कर एंव तेरे पति को फंसाकर ही पानी पिएंगे ।


पीड़िता पूनम थाना रकाबगंज से लेकर सभी बड़े अधिकारियों के यहां चक्कर लगा आयी है लेकिन उसकी अभी तक कहीं सुनवाई नहीं हुई है ।

पीड़िता ने आज जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के यहां न्याय की गुहार लगाई है ।


अब आगे यह देखना होगा कि कब तक पीड़िता को न्याय मिलता है।



video

Pages