![]() |
| सपा तस्वीर |
रिपोर्ट:-मुनीष अल्वी
किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे सैकड़ों सपाई गिरफ्तार
आगरा :-नए कृषि बिल के बिरोध में 18 वें दिन किसान आंदोलन जारी है अब इस आंदोलन में प्रदेश स्तर पर विपक्षी पार्टियां भी सड़कों पर उतर आई है इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर आज सपा कार्यकर्ताओं का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन है ,जिसके चलते पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं ।
वहीं आज आगरा समाजवादी पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ किसानों के समर्थन में उतरे ,पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन के आवास पर सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह से ही मौजूद रहे ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन के आवास के बाहर पुलिस ने चारों तरफ से पुख्ता इंतजाम कर रखा था घर को चारों तरफ से छावनी में तब्दील कर रखा था ।
जैसे ही पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन अपने कार्यकर्ताओं के साथ नारे लगाते हुए किसानों के समर्थन में बाहर निकले ,बाहर निकलते ही थाना हरीपर्वत पुलिस द्वारा सभी सपाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार करने के बाद सभी कार्यकर्ताओं को टी.पी.नगर चौकी पर रोका और लगभग 2 बजे वहां से सभी कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया ।
आज किसानों के समर्थन में शामिल रहे सपा के निवर्तमान प्रदेश सचिव सलीम शाह अली ने कहा कि सरकार को किसानों की भावनाओं को समझते हुए इस बिल को बापस कर लेना चाहिए।
अगर ऐसा नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी किसानों के समर्थन में महाआंदोलन करेगी ।
