-अन्नदाता के समर्थन में पूरा देश-
-सरकार के खिलाफ गहरा आक्रोश-
किसानों के समर्थन में यमुना ब्रिज टोरंट ऑफिस के सामने "निष्पक्ष ज्ञान बोध सद्गुरु आश्रम" पर किसानों के समर्थन में बैठक का आयोजन किया गया ! आश्रम के महंत मुनेश्वर बाबा ने कहा कि किसान सारी दुनिया का अन्नदाता है अगर किसान नहीं होगा तो संसार के सभी जीव भूखे मर जाएंगे वर्तमान सरकार द्वारा किसानों को प्रताड़ित किया जाना बेहद निंदनीय है किसानों के साथ सारा देश खड़ा हुआ है हम सभी सद्गुरु संगत के संत, भक्त व देश की जनता सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल प्रभाव से किसानों की सभी मांगें मानते हुए उन्हें प्रभावी राहत प्रदान की जाए अन्यथा भारी संख्या में किसानों के साथ-साथ आम जनमानस भी सड़कों पर होगा ब्राह्मण समाज के नेता पं-दिलीप पाठक ने कहा कि किसान का योगदान देश की उन्नति अर्थव्यवस्था और सभी जीवो के जीवन के लिए सर्वोपरि है वर्तमान सरकार पूंजीपतियों के हाथों बिक कर अन्नदाता के साथ सरासर अन्याय कर रही है किसान पहले से ही लगातार खेती में होने वाले घाटे के चलते आत्महत्या करने को मजबूर हैं ऊपर से सरकार ने जीते जी मारने का कानून किसानों के ऊपर लाद दिया सरकार को चेतावनी दी जाती है तत्काल प्रभाव से किसानों की मांग मान कर आंदोलन को खत्म किया जाए अन्यथा किसानों के साथ-साथ हम सभी आम जनता भी 8 तारीख को भारत बंद करके सड़कों पर होगी इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से - बाबा मनोहर लाल, फू
ल सिंह नेताजी, राकेश उपाध्याय, पुष्पेंद्र यादव, श्यामवीर बाबा, अनिल यादव, संजीव बाबा, प्रमोद फौजी, चरण सिंह तोमर,भगवानदास गौतम, आज लोग उपस्थित रहे !!
