रिपोर्ट:-राजेश तौमर
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये निधि समर्पण अभियान के तहत धन संग्रह किया
आगरा:- श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिये निधि समर्पण अभियान के तहत यमुनापार के सुशील नगर में भव्य राम मंदिर निर्माण में सबकी भागीदारी हो सके इसी को लेकर महाअभियान में कार्यकर्ताओं ने टोलियां बनाकर घर-घर जा कर निधि एकत्र की जिसके तहत विहिप व आरएसएस के कार्यकर्ता निहाल सिंह फौजी, राजकुमार फौजी,जोगेंद्र फौजी,पुरषोत्तम चतुर्वेदी, संजय सिंह,नंदलाल,ने
![]() |
सुशील नगर में निधि समर्पण प्राप्त किया। सुशील नगर में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न परिवारों के बीच जाकर राम मंदिर निर्माण के लिये धन संग्रह किया। उन्होंने कहा राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिये 10 रुपए,100 रुपए व 1000 रुपए के कूपन उपलब्ध कराए गए है। लोगो ने बढ़ चढ़ कर निधि दी व जय श्री राम के नारे लगाए।
