रिपोर्ट:- लवी किशोर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में शक्ति वर्धक दवाइयों की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। डिमांड को देखते हुए अवैध दवाइयों का गोरख- धंधा करने वालों की जैसे लॉटरी ही लग गई।सूत्रों की माने तो आगरा अवैध नशीली दवाइयों और सैंपलिंग की दवाइयों के साथ-साथ शक्ति वर्धक दवाइयों का भी हब बनता जा रहा है। जिन देशों में ये दवाइयां प्रतिबंधित हैं वहां पर यह लोग कई एक्सपोर्टरो की मदद से व कई ज्योतिषियों की मदद से यह लोग अपने काम को अंजाम देते हैं। यह लोग जूतों के सोल में छुपा कर व जूतों के अंदर डालकर और ज्योतिष के यंत्रों के माध्यम से यह लोग अपने विदेशों में बैठे हुए डीलरों को सप्लाई देते हैं। वहां से यह डीलर अपने सब डीलरों को यह शक्ति वर्धक दवाइयां देते हैं। क्योंकि आगरा में यह दवाई ₹10 की एक गोली बड़ी आसानी से किसी भी केमिस्ट पर मिल जाती है, यह शक्ति वर्धक दवाइयां जिन देशों में प्रतिबंधित है वहां पर यह दवाइयां ऑनलाइन के माध्यम से ₹400 प्रति गोली के हिसाब से बेची जाती है। इस अवैध कार्य को करने वाले करोड़ों के वारे न्यारे कर रहे हैं।
ऐसा ही एक गैंग आज थाना एत्माद्दौला आगरा पुलिस ने पकड़ा है जिसके पास से लाखों की कीमत के शक्तिवर्धक आयुर्वेदिक कैप्सूल व दूध में मिलाकर पीने वाला पाउडर बरामद किया गया है। यह गैंग ऑनलाइन आर्डर लेकर देश के कई हिस्सों में बेचा करते थे। इस गैंग के अभी कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि इस गैंग के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं। वही आगरा के औषधि निरीक्षक नीरज मोहन दीपक ने बताया कि एलोपैथिक में यह शक्ति वर्धक दवाइयों का अवैध कार्य करने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। जो लोग इस अवैध कार्य में लिप्त हैं उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
