कुशवाहा युवा मंच द्वारा नितेश कुशवाह को बनाया गया एत्मादपुर प्रभारी - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

कुशवाहा युवा मंच द्वारा नितेश कुशवाह को बनाया गया एत्मादपुर प्रभारी

 रिपोर्ट:- अनिल शर्मा 

फोटो अनिल शर्मा 

नितेश कुशवाहा को बनाया गया कुशवाहा युवा मंच द्वारा एत्मादपुर तहसील प्रमुख


कुशवाहा युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुशवाहा द्वारा नितेश कुशवाहा को  तहसील एत्मादपुर प्रमुख पद पर नियुक्त किया गया इस,नितेश कुशवाह ने कहा मैं अपने समाज के लिए तन मन धन तीनों से समाज तत्पर रहूंगा  समाज को आगे लाने के लिए कुशवाहा समाज को हर प्रकार से सहयोग करूंगा एवं जो समाज की त्रुटियां हैं उनको दूर करूंगा एत्मादपुर तहसील के अंदर किसी भी कुशवाहा समाज के व्यक्ति को कोई परेशानी होगी तो मैं उनके साथ 24:00 घंटे के लिए सेवा में तत्पर रहूंगा अपने पद का निर्वहन निष्ठावान तरीके से करूंगा और अपने पद की गरिमा बनाए रखूंगा मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष कुशवाहा जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं एवं जितेंद्र कुशवाह एत्मादपुर तहसील  प्रभारी बनाया गया मौजूद रहे मुकेश कुशवाहा नगर आगरा जिला महासचिव  मनोज कुशवाह धर्मेन्द्र कुशवाह आशीष कुशवाह गोविंद कुशवाह राहुल लवानियां मुकेश कुशवाह गया प्रसाद कुशवाह महेश कुशवाह आदि

video

Pages