रिपोर्ट:-दीपक सागर के साथ पवन कुमार की रिपोर्ट
![]() |
| फोटो पवन कुमार |
आगरा
थाना न्यू आगरा के नवनिर्मित भवन का उदघाटन एडीजी अजय आनंद द्वारा किया गया
जनपद आगरा के थाना न्यू आगरा के नवनिर्मित भवन का उदघाटन आज 19 जनवरी दिन मंगलवार को एडीजी अजय आनंद द्वारा फीता काटकर किया गया ।
कम क्षेत्रफल बाले थाना न्यू आगरा की बिल्डिंग काफी पुरानी हो गयी थी पीड़ितों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था अब नए भवन का क्षेत्रफल भी पहले की अपेक्षा अधिक है ।
आगरा में कई नए थानों का निर्माण हो चुका है आगे कोई अब्यबस्था न हों इसके लिए और नए थानों पर कार्य किया जा रहा है ।
थाना के उदघाटन के दौरान एडीजी अजय आनंद ,आईजी रेंज ए सतीश गणेश ,आगरा जिलाधिकारी प्रभुनारायण सिंह ,आगरा एसएसपी बबलू कुमार ,एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ,एएसपी अभिषेक अग्रवाल सहित कई थानों के प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे ।
मीडिया से बात करते हुए एडीजी अजय आनंद ने बताया कि जनसहयोग एंव हमारे अधिकारियों की मेहनत से आज थाना न्यू आगरा के नए भवन जीर्णोद्धार किया गया है ।
पहले यह थाना 2 कमरों में चलता था अब आप देख सकते हैं कि तीन चार नए कक्षों को बनाया गया है ,अब आगे किसी को कोई समस्या नहीं होगी
एडीजी ने कहा इसके लिए आगरा जिलाधिकारी, आगरा एसएसपी व एसपी सिटी को बधाई देता हूँ
क्योंकि थाना वही अच्छा रहता जो साफ सुथरा रहता है लोगों को काम करने में भी मन लगता है
जो आगन्तुक आते हैं वहां अच्छे माहौल में बैठकर उनकी वार्ता होती है और उनकी पीड़ा सुनी जाती है ।
