आ गया है आप सभी के बीच समाचार राइट ,देखें हमारी पूरी रिपोर्ट - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 13 जनवरी 2021

आ गया है आप सभी के बीच समाचार राइट ,देखें हमारी पूरी रिपोर्ट

फोटो पवन कुमार

रिपोर्ट पवन कुमार 

जनता की समस्याओं को हल करने के लिए आगरा को मिला समाचार राइट  वेब पोर्टल और न्यूज़ चैनल


 आगरा संवाददाता आजकल जनता की समस्याओं को उठाने के लिए यूं तो तमाम चैनल अखबार मौजूद हैं मगर हर जगह न पहुंच पाने की वजह से कहीं लोगों की समस्या हल नहीं हो पाती है इसी को देखते हुए टेडी बगिया 100 फुटा रोड के क्षेत्रीय निवासी मुनीष अल्वी शिक्षक द्वारा पत्रकार जगत में अपने कदम बढ़ाते हुए जनता की समस्याओं को लेकर  एक वेब पोर्टल समाचार राइट लॉन्च करते हुए जनता की समस्याओं को  हर संभव  हल करने का निर्णय लिया और साथ ही  करंट न्यूज़ पेपर  मैं खबरों को प्रकाशित करने हेतु अपने साथ कई सहयोगी पत्रकारों को बुलाते हुए आज कार्यालय का उद्घाटन आदि किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे सलीम शाह अली एंव फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी विनीत राणा तथा इसी क्रम में चीफ एडिटर अनिल शर्मा, एडिटर मुनीष अल्वी,संस्थापक रहीश अल्वी अध्यक्षता हमीद अली,पत्रकार राजेश तौमर, मुस्ताक खान ,कपिल गौतम,राजकुमार ,प्रेम चौहान ,लाखन तौमर ,पवन कुमार ,यूनिष अल्वी ,दीपक सागर ,साकिर अल्वी ,राजू स्वामी ,शुशील राजपूत ,सादिक अली ,पूनम राजपूत ,नाहिद अली ,आशिया सैय्यद ,रविन्द्र सिंह ,जितेंद्र ,रेम्बो ,अर्जुन रौतेला ,जीतू बघेल ,अर्जुन सिंह ,संजय गोस्वामी ,मुबीन अली ,इस्लामुद्दीन ,रजत कुलश्रेष्ठ ,अमित दुवेश ,सोनू खान ,साबिर अली ,चंद्रपाल ,मनोज यादव ,नसरुद्दीन अली ,सीपी सिंह ,जाकिर अली ,सुरेश पत्रकार साथी आदि एंव पार्षद पति डॉ यशपाल ,एंव क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।

video

Pages