मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं -आचार्य ब्रजकुमार दीक्षित जी - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 13 जनवरी 2021

मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं -आचार्य ब्रजकुमार दीक्षित जी

 मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं


पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र की अनुपम प्रस्तुति :-


 *सन्*  2️⃣0️⃣2️⃣1️⃣ *मे मकरसंक्रांति का पर्व 14- जनवरी 2021 दिन गुरुवार को मनाया जायेगा ।*

      इस बार सूर्यदेव मकर राशि में दिन में 2 बजकर 37 मिनट पर प्रवेश कर रहे हैं, जिसका पुण्यकाल 14 जनवरी 2021 को प्रातःकाल से प्रारंभ हो जायेगा । मकरसंक्रांति का पुण्यकाल 16 घंटा पहले से ही शुरू हो जाता है । 

   शुद्ध निर्णय :- सन्  2️⃣0️⃣2️⃣1️⃣ मे मकरसंक्रांति का पर्व 14-01-2021 को सर्वत्र मनाया जायेगा ।

÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷

  *संकष्टी गणेश चतुर्थी (सकट)

का व्रत पूजन 31 जनवरी 2021 दिन रविवार को किया जायेगा ।* 

÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷

यह निर्णय हृषिकेश पञ्चाड्ग के द्वारा जनहित में जारी किया गया है ।

÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷ ÷÷÷÷÷

आनलाईन सेवा में आपका स्वागत है :-

===================

 *पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र* में _कुंडली विचारने परामर्श के लिए 501/-रु०  की दक्षिणा_ एकाउंट नंबर 32602428345 तथा ‍‌ IFSC : SBINOOO1149 स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा सण्डीला जिला हरदोई में देकर ही सम्पर्क कर सकते हैं ।


हस्तलिपि कुंडली *भृगुसंहिता पर आधारित व लाल किताब* से बनवाने के लिए *1100/-रुपये की छोटी कुण्डली व  2100/- रुपये की बडी कुण्डली सप्तवर्गी*  दक्षिणा देकर बनवा सकते है ।जिसका आकार *कापी या लम्बी पन्ने* पर बनायीं जाती हैं। 


  आनलाईन शादी मिलान की या शादी की तारीख निकलवाने के लिए 151/- की दक्षिणा देकर मिलान करवा सकते है ।।

===================

 *आचार्य बृजकुमार दीक्षित* 

     _पराःशक्ति साधक_ 

यंत्र मंत्र तंत्र वास्तु ज्योतिष कर्मकाण्ड विशेषज्ञ 


 *पराःशक्ति मण्डल* में जुड़ने के लिए आनलाईन  संपर्क करें ।


चलभाष नं०9369802511

व्हाटसप नं० 9453369025

ग्राम- जामू , पोस्ट- मल्हेरा, तहसील - सण्डीला , जिला- हरदोई (उ०प्र०)

=====================

कृपया सभी सम्माननीय प्रियजनों इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर जरुर करें । 

   सभी पत्रकार बन्धुओ से निवेदन है कि आप भी समाचार पत्रों/पोर्टल व चैनलों में जगह देकर जनहित सेवा के साथ पुण्य के भागी बनें । जय महाकाल प्रभु ।

video

Pages