कहते हैं कि प्रतिभा कभी किसी की मोहताज नहीं होती ,चाहे आर्थिक संकट ,चाहे कच्चे मकान या खपरैल हो ,प्रतिभा को कभी भी प्रतिबंधित नहीं किया जा सकता प्रतिभा तमाम विपरीत परिस्थितियों के बाबजूद निखर कर सामने आती हैं ,अगर हौसले बुलंद हों औऱ दिल में मंजिल पाने की चाहत हो तो कोई भी परिस्थिति इंसान को रोक नहीं सकती ,जी हां कुछ इसी तरह की मिसाल पेश की है एक गरीब परिवार से पैदा हुआ एक बी. टेक के छात्र देशमुख प्रेमी ने ।
फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी के गांव बरतरा में एक गरीब परिवार में जन्मा देशमुख प्रेमी जिसके पिता टेडी बगिया आगरा में आज भी मोमोस की शॉप चलाते हैं ।देशमुख अपने पिता के साथ शुरू से ही हाथ बंटाता था घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी ।
देशमुख ने समाचार राइट से बात करते हुए बताया मेरे सफर की शुरुआत एक शायर के रूप में हुई शायरी करते करते देशमुख को लखनऊ में एक दूरदर्शन से सीरियल मिला जिसमें देशमुख को शायर का रोल दिया गया ,उसके बाद लगातार देशमुख को नए नए किरदार मिलते गए
फिर देशमुख की पहचान मुम्बई में
![]() |
| फोटो देशमुख |
सीरियल भाबी जी घर पर हैं के दरोगा हप्पू सिंह से हुई जो देशमुख की प्रतिभा देखकर बहुत खुश हुए और उन्होंने अपने सीरियल में स्थान दिया फिर लगातार कई सीरियलों में काम करने को मिला जिनमें मुख्य तौर पर सीरियल हैं भाबी जी घर पर हैं ,हप्पू की उल्टन पल्टन ,श्रद्धा गांव की बेटी ,एक्सक्यूज मी मैडम ,अहिल्याबाई होल्कर आदि
देशमुख ने बताया एक साल में 5 सीरियलों में 12 किरदार निभा चुका हूं ,अभी मुझे एक मूवी आफर हुई है जल्द मूवी में एक नया किरदार निभाउंगा ।
